जमीनी विवाद को लेकर युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या

Land Dispute

बालंद गांव में हुई वारदात

  • पुलिस ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर की छापेमारी

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। शिवाजी कॉलोनी थाना के अंतर्गत गांव बालंद में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक प्राइवेट कम्पनी में काम करता था और ड्यूटी से वापिस घर जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के भाई की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार देर रात गांव बालंद निवासी राकेश रोहतक स्थित एक प्राइवेट कम्पनी में अपनी ड्यूटी कर वापिस घर मोटरसाइकिल से जा रहा था। तभी रास्ते में हमलावरों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कर उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गए। बाद में सूचना मिलने पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के भाई जितेन्द्र ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ समय पहले घर की जमीन को लेकर पड़ोस में रहने वाले रामफल व उसके बेटों से झगड़ा हुआ था और बाद में पंचायत के माध्यम से मामला शांत हुआ, लेकिन बाद में लगातार रोजाना गाली देना और हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी, जिस संबंध में पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया।

जितेन्द्र ने बताया कि देर रात जब उसका भाई राकेश ड्यूटी खत्म कर रोहतक से वापिस गांव आ रहा था। जब वो करौथा बालंद रोड पर नहर के पास पहुंचा तभी राकेश को रामफल व उसके बेटे कपिल व साहिल सहित 10-12 युवकों ने घेर लिया और लाठी डंडों से पीट-पीटकर राकेश की हत्या कर दी। पुलिस ने इस संबंध में नामजद आरोपियों के खिलाफ केस कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन हमलावरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।