हमसे जुड़े

Follow us

23 C
Chandigarh
Thursday, January 22, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा यूथ वीरांगनाओ...

    यूथ वीरांगनाओं ने साइकिलिंग से दिया पर्यावरण दिवस पर संदेश

    Climate Crisis
    जलवायु संकट रोकने के लिए एकजुट प्रयासों की जरुरत

    साइकलिंग भी व्यायाम का एक अंग : डॉ. रमेश पूनिया

    • वीरांगनाओं को उनके नेक कार्य के लिए किया सैल्यूट

    हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था इकाई हिसार द्वारा साइकिलिंग मैराथन का आयोजन किया गया तथा पौधारोपण का संदेश भी दिया। इस मैराथन का शुभारंभ डॉ. रमेश पुनिया (कोविड-19 इंचार्ज) ने टाउन पार्क से किया। साइकिलिंग मैराथन में सभी वीरांगनाओं ने साइकिलिंग शुरू की तथा लक्ष्मी बाई चौक तक जाकर रुकी। वीरांगनाओं का प्रमुख उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। डॉ. रमेश पुनिया ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम अति आवश्यक है और साइकिलिंग भी व्यायाम का एक अंग है और इसका एक और फायदा है कि इससे प्रदूषण भी नहीं होता। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधे हमारे पर्यावरण को स्वच्छ व प्रदूषण रहित करने के साथ-साथ आॅक्सीजन की मात्रा को भी संतुलित करते हैं। इसके बाद उन्होंने यूथ वीरांगनाओं को उनके नेक काम के लिए सैल्यूट भी किया।

    यूथ वीरांगना वीना ढींगड़ा ने बताया कि आर्युवेदा के अनुसार अगर हर रोज दिन में एक बार हार्ड वर्क करके अपने शरीर का सिर से लेकर पांव तक पसीना निकाले तो इससे हमें कोई भी बीमारी नहीं लगती। यह भी एक कारण है कि हमने आज के दिन साइकिलिंग को चुना ताकि हमारा शरीर भी स्वस्थ बना रहे और पौधारोपण के द्वारा हमारे पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सके। इसके बाद यूथ वीरांगनाओं ने डॉ. रमेश पुनिया को स्मृति चिह्न के तौर पर एक पौधा व मोमेंटो भेंट किया। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं वीना, दुर्गा, रजनी, पूजा, जानवी, ग्रेसी, जीविका, सिल्की, डिंपल, गरिमा, संध्या, ममता, नीरू, बबीता, रचना, खुशी व अन्य मौजूद रहीं। डॉ. रमेश पूनिया के साथ नूर मोहम्मद, सुरेंद्र नारंग व सुनील वर्मा मौजूद रहे। गौरतलब है कि यूथ वीरांगनाएं संस्था महिलाओं की एक संस्था है, जिसमें 18 से 40 वर्ष की महिलाएं मुख्यत: महिला सशक्तिकरण, समाज में फैली बुराइयों व अन्य सामाजिक विषयों पर लोगों को हमारे देश व पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर कार्यक्रम करती रहती हैं।

     

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।