अमेरिका में कोविड-19 से अब तक 1.77 लाख लोगों की मौत

Covid-19 in US

वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 1.77 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 57 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,77,229 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 57 लाख काे पार कर 57,38,056 हो गयी है।

Coronavirus in Assam

अमेरिका का न्यूयाॅर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 32,887 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 15,946 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 11,739 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 10,397 लोगों की जान गई है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स में करीब नौ हजार, इलिनॉयस में आठ हजार और पेंसिल्वेनिया में सात हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।