जालंधर में कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 11 गिरफ्तार

janta-curfew

सब्जी विक्रेताओं ने घर घर जा कर बेची सब्जी

(Violating curfew in Jalandhar)

जालंधर (एजेंसी)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रसार को रोकने के मद्देनजर पंजाब में सोमवार अपराह्न से लगाए गए कर्फ्यू दौरान जालंधर में सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान दूध और सब्जी विक्रेताओं ने घर- घर जाकर दूध और सब्जी लोगों तक पहुंचाई। कर्फ्यू के दौरान आपातकालीन वाहनों के लिए निर्बाध ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में चुनींदा 29 पेट्रोल पंप खुला रखने का आदेश दिया है ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। पुलिस विभाग के आयुक्त जालंधर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि कर्फ्यू नहीं हटाए जाने तक कार्रवाई आने वाले दिनों में जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भुल्लर ने दोहराया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रसार की जांच के लिए कर्फ्यू लगाया गया है और यह सभी हितधारकों के हित में है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी वरिंदर कुमार शर्मा ने मंगलवार को कहा कि दूध और सब्जियों सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर-घर की जाएगी ताकि लोगों को आवश्यक सेवाओं का लाभ उठाने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने आपातकालीन वाहनों के लिए निर्बाध ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में चुनिंदा 29 पेट्रोल पंपों को खुला रखने के आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जिला के शेष पेट्रोल पंप अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।