तबलीगी समाज के लोगों के कोरोना के 13 सैंपल मिले नेगेटिव

Coronavirus in Rural Areas

उपायुक्त हेमा शर्मा ने की सामाजिक सौहार्द की अपील

पानीपत। Haryana News in Hindi Latest: उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखें। संकट की इस घड़ी में सब अपने आपको एक समझे। हर व्यक्ति बराबर का हकदार है। हम सबने कोरोना वायरस की इस लड़ाई में जी जान से जुटकर इसे हराना है। उन्होंने कहा कि सामाजिक प्रतिबद्धता और एकता के साथ हम सब मिलकर सामाजिक सौहार्द की मिशाल कायम करेंगे। डीसी हेमा शर्मा ने कहा कि निजामुदीन तबलीगी समाज से 101 नागरिक जिला में आए हैं। 26 होम क्वारनटाईन में रखे गए हैं।  कुल 75 को क्वारनटाईन की पूरी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिनमें एसडीएच समालखा में 38, प्रेम नर्सिंग इस्टीटयूट बडौली में 28 और सिविल अस्पताल पानीपत में 1 रखा गया है। 8 की आपसी कॉटेक्ट की स्क्रीनिंग की गई है और इन्हें क्वारनटाईन किया गया है।

पुलिस या प्रशासन को दें सूचना

जो व्यक्ति निजामुदीन से आए थे उनमें से 13 के सैम्पल लिए गए हैं और 13 के परिणाम भी नेगटीव ही प्राप्त हुए हैं। यह हम सभी के लिए सुखद समाचार है। उन्होंने कहा कि अगर तबलीगी समाज के बारे में कोई ऐसी सूचना या ऐसा मामला सामने आता है जिससे स्थिति नाजुक और तनावपूर्ण होने की सम्भावना हो तो तुरन्त पुलिस या प्रशासन को इसकी सूचना दें। उपायुक्त हेमा शर्मा ने सभी लोगों से अपील की है कि जिला में विदेश या देश के अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की सूचना तुरन्त प्रशासन को दें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया जा चुका है।

इसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है। इसलिए सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया है और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए लगातार जागरूक भी किया जा रहा है। जिला में विदेश या देश के अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की सूचना तुरंत प्रशासन को दी जाए ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन के टोल फ्री नंबर 1950 व स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 108 के अलावा कंट्रोल रूम उपायुक्त कार्यालय के नंबर 01802653850 व 2631855 हैं। इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम 100 नम्बर पर भी सूचना दी जा सकती है। इन नम्बरों पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों के बारे में तुरंत सूचना उपलब्ध कराए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।