माली में संरा के 26 स्टाफ कोरोना से संक्रमित

Corona

बामाको (शिन्हुआ)। International News in Hindi Latest: माली में संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी एकीकृत स्थिरता मिशन (मिनुस्मा) के 26 स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। संयुक्त राष्ट्र मिशन ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। मिनुस्मा के अनुसार इन मरीजों का बामाको में माली स्वास्थ्य प्रशासन इलाज कर रहा है और इन लोगों को अलग-थलग कर निगरानी में रखा गया है। इनके मुताबिक दो मरीज ठीक हो गए हैं और फिलहाल 24 स्टाफ का इलाज चल रहा है। मिनुस्मा के प्रवक्ता ओलिविएर सालगादो ने कहा, “हमारे शिविर में लगातार लोग हाथ धो रहे हैं और अपना पूरा ख्याल रख रहे हैं।” उल्लेखनीय है कि गुरुवार तक माली में कोरोना के 309 मामलों की पुष्टि हुई है और 21 लोगों की इससे मौत हो चुकी है जबकि 77 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।