500 Rupee Note: पांच सौ रुपये के नोट पर आरबीआई ने जारी किया नया अलर्ट, आप भी रहे सतर्क

500 Rupee Note:
500 Rupee Note: पांच सौ रुपये के नोट पर आरबीआई ने जारी किया नया अलर्ट, आप भी रहे सतर्क

500 Rupee Note Holder Alert: 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार अगर आपको सोशल मीडिया या अन्य किसी स्त्रोत से पता चलता है कि आपको पांच सौ रुपये का वो नोट नहीं लेना जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास नहीं बल्कि गांधी जी की तस्वीर के पास है तो यह बिल्कुल फर्जी खबर चलाई जा रही है और इस पर विश्वास नहीं करना है। आरबीआई ने हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रही 500 रुपये के नोट बारे में फर्जी खबरों के प्रति लोगों को सचेत किया है।500 Rupee Note

आरबीआई ने कहा कि दोनों तरह के नोट वैध है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की तस्वीर वाली नई सीरीज में 500 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों पर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर है। आपको बता दें कि नोट के पिछले हिस्से पर लाल किला बना है जो हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। 500 रुपये के नोटों का बेस रंग स्टोन गे्र है। 500 के नोट में अन्य डिजाइन और ज्योमैट्रिक पैटर्न हैं जो समग्र कलर स्कीम के साथ संरेखित है, दोनों आगे और पीछे। उधर आरबीआई ने बाजार से पांच सौ रुपये के नोट गायब होने की खबरों का भी खंडन किया है। आरबीआई ने प्रेस रिलीज के जरिये कहा था कि उसके सिस्टम से 88,032.25 करोड़ रुपये गायब होने की खबर गलत है।

2000 Rupee Note: 2000 नोट के बाद 500 के नोट भी होंगे बंद? सरकार ने दिया ये जवाब

ये है 500 रुपये के असली नोट की विशेषता

  • मूल 500 रुपये के नोट का आधिकारिक आकार 66 मिमी x 150 मिमी है।
  • बीच में महात्मा गांधी का चित्र होगा।
  • देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500 अंकित होगा।
  • माइक्रो लेटर्स में ‘भारत’ और ‘India’ लिखा होगा।
  • मूल्यवर्ग अंक 500 अंकित होगा।

गौरतलब है कि संसद के मॉनसून सत्र में 500 रुपये के बंद हो जाने की खबरों पर वित्त मंत्रालय से सवाल पूछा गया। इसके साथ ही एक हजार रुपये के नोटों को दोबारा शुरू करने के बारे में भी सवाल पूछा गया। इस इस सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने उन सभी खबरों का खंडन किया जिसमें ये दावा किया जा रहा कि सरकार ने पांच सौ रुपये के नोट को बंद करके एक हजार रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने जा रही है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इन सभी खबरों को गलत बताते हुए बताया है सरकार का ऐसा कोई प्लान नहीं है।