चार जिलों के पंचायत चुनाव में 70 प्रतिशत वोटिंग

Hisar News
सांकेतिक फोटो

फतेहाबाद सबसे आगे रहा, फरीदाबाद पिछड़ा

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा पंचायत चुनाव के अंतिम चरण म ंहिसार, फरीदाबाद, फतेहाबाद और पलवल जिले में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। वोटिंग में फतेहाबाद सबसे आगे रहा, यहां 75.7 फीसदी वोट पड़े। जबकि फरीदाबाद में मतदान सबसे कम रहा, यहां 65.2 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया। हरियाणा के पंचायती राज मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने फतेहाबाद जिले में मतदान बंद होने से एक घंटे पहले वोट डाला। बबली ने टोहाना स्थित अपने गांव बढ़ईखेड़ा में परिवार के साथ मतदान किया। वहीं, फतेहाबाद के गांव भिरडाना में 6 नंबर वार्ड से जिला परिषद् की प्रत्याशी ज्योति रानी के पति दीपक ने बूथ के बाहर हंगामा किया। जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया।

यह भी पढ़ें:–95 करोड़ रुपए की राशि होगी खर्च, शिक्षामंत्री ने बैठक में दी जानकारी

हिसार में जिला परिषद् उम्मीदवार भिड़े

हिसार में मतदान से पहले जिला परिषद् के उम्मीदवारों में झगड़ा हो गया। वार्ड-दस के उम्मीदवार भगत सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार आशीष गोदारा पर फायर करने व अपहरण का प्रयास करने के आरोप लगाए। पुलिस ने भगत सिंह की शिकायत पर आशीष गोदारा और उसके साथी बजीर पर मामला दर्ज किया है। भगत सिंह ने कहा कि आरोपी आशीष गोदारा के खिलाफ पहले भी हत्या का मुकदमा दर्ज है, इसके साथी भी हिस्ट्रीशीटर थे।

19 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित

जिला परिषद् की कुल 78 सीटों हैं, इनमें फरीदाबाद की 10, फतेहाबाद की 18, हिसार की 30 और पलवल की 20 हैं। इनमें से कुल 19 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, इनमें अनुसूचित जाति की महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें फरीदाबाद में 2, फतेहाबाद 6, हिसार में 7 और पलवल में 4 सीटें हैं। इसके अलावा, चारों जिलों में कुल 7 सीटें बीसी-ए वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।