सर्दी का प्रकोप : चिड़िया घर में वन्य जीवों के लिए लगे हीटर और पर्दे

Heaters and curtains for wildlife sachkahoon

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। सर्दी के प्रकोप को देखते हुए वन्य जीव जंतुओं के लिए वन्य विभाग ने वन विभाग ने सतर्कता बरतते हुए हाई वोल्टेज हीटर और नए पर्दे लगाए। चिड़ियाघर के इंस्पेक्टर ज्योति कुमार ने बताया कि कोविड-19 के सभी पालना करते हुए एक बार में 20 आदमी ही अंदर प्रवेश कर सकते हैं। उनके आने के बाद अगले 20 आदमियों का नंबर आता है, जिन आदमियों ने कोविड-19 का टीका नहीं लगा रखा उसका प्रवेश निषेध है। अगर जीव जंतु की बात की जाए तो भिवानी चिड़ियाघर में दो लोमड़ी नो घडियाल, 20 मगरमच्छ, तीन शेर, दो तेंदुए, 50 हिरण हैं, इनको सर्दी से बचाव के लिए गरम हीटर और नए पर्दे लगा हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here