हमसे जुड़े

Follow us

17.4 C
Chandigarh
Thursday, January 22, 2026
More
    Home न्यूज़ ब्रीफ यूथ वीरांगनाओ...

    यूथ वीरांगनाओं ने मदर्स डे पर बुजुर्गों को बांटी छड़ियां व क्लॉथ

    Mother's Day

    हिसार(सच कहूँ/सरदाना)। यूथ वीरांगनाएं संस्था इकाई हिसार ने कैमरी रोड पर स्थित मोक्ष वृद्ध आश्रम में बुजुर्ग महिलाओं के साथ मदर्स डे मनाया। वीरांगनाओं ने उनके साथ मिलकर केक काटा व उनका हालचाल जाना। नृत्य, कहानियों व कविता के माध्यम से महिलाओं का मनोबल बढ़ाया, जिससे उन्हें जीवन जीने की नई आशा मिली। आश्रम में पहुंचते ही वीरांगनाएं सभी एकत्रित महिलाओं से मिली, और जो महिलाएं प्रोग्राम में आने से असमर्थ थी, उनसे कमरों में जाकर उनका हालचाल पूछा। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाओं ने उन्हें नी क्लॉथ और छड़ियां गिफ्ट के रूप में दी।

    आश्रम की मुख्या सिमरन खुराना ने वीरांगनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से बुजुर्गों की दैनिक दिनचर्या में बदलाव आता है और उनका दिल हल्का हो जाता है, इसके साथ ही उन्होंने वीरांगनाओं से समय समय पर आकर यहां प्रोग्राम करते रहने के लिए आग्रह किया। वीरांगनाओं ने टोकन आॅफ लव के रूप में मोमेंटो भी गिफ्ट किया। यूथ वीरांगना वीना ढिंगड़ा ने कहा कि धर्मों के अनुसार मां का हमारे जीवन में एक विशेष स्थान होता है, और आश्रम में आकर यहां की महिलाओं के साथ मदर्स डे मना कर उनके दिल को बहुत अच्छा लगा और साथ ही तसल्ली भी मिली है। यूथ वीरांगनाएं वीना, अल्पना, यश, जीविका, माही, कीर्ति, पूजा, गरिमा, संजना, सिमरन, सिल्की, सीमा व अन्य मौजूद रहीं।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here