हमसे जुड़े

Follow us

12.2 C
Chandigarh
Tuesday, January 27, 2026
More

    शाह सतनाम जी ब्वॉयज कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया 33 यूनिट रक्तदान

    सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी ब्वॉयज कालेज व पब्लिक रिलेशन हेल्थ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर सरसा के सामान्य अस्पताल से डॉ. सम्पदा, डॉ. करनैल सिंह, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. गीता रानी, डॉ. संतोष रानी व डॉ. मलूक सिंह ने रक्तदान कैंप में शिरकत की। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद तक जारी रहा। रक्तदान शिविर का उद्घाटन कालेज प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने किया। शिविर में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए 33 युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि हमें नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें:– परीक्षा में सफलता पाने के लिए पढ़े पूज्य गुरु जी के ये वचन…

    रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती बल्कि यह हमें गंभीर बीमारियों से बचाता है। रक्तदान करके हम कई जिंदगियां बचा सकते हैं। रक्तदान शिविर में कुल 33 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस अवसर पर सतविंदर सिंह, पवन कुमार, सुमित सिंगला, डॉ. अनिल बेनीवाल, गौरव वसूजा, राजेंद्र सिंह, डॉ. रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here