सेबों से भरे ट्रक तले दबे बाइक ट्रॉली सवार सात जने, तीन की मौत

hanumangarh-news
  • – तीनों गंभीर घायल उपचाराधीन
  • – मेगा हाइवे पर गांव नौरंगदेसर में हादसा
  • – मृतक व घायल पंजाब के फिरोजपुर क्षेत्र के निवासी

हनुमानगढ़। नया साल शुरू होने से मात्र एक घंटे पहले पल्लू थाना क्षेत्र में हुए भयानक हादसे में पांच जनों की मौत की दुखद खबर अभी क्षेत्र के लोगों के जेहन से नहीं उतरी थी कि नए साल के दूसरे दिन टाउन थाना क्षेत्र में एक और भीषण सड़क हादसा हो गया। सोमवार सुबह मेगा हाइवे पर गांव नौरंगदेसर में सेब से भरे ट्रक की चपेट में जुगाड़ बाइक ट्रॉली आ गई। बाइक ट्रॉली को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बाइक ट्रॉली में सवार सभी सात जने ट्रक की चपेट में आ गए। उनमें से तीन जने तो ट्रक के तले दबने से काल का ग्रास बन गए। जबकि चार जने टक्कर से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेब लदा ट्रक हनुमानगढ़ से रावतसर की तरफ जा रहा था। जबकि बाइक ट्रॉली सवार सात जने रावतसर से हनुमानगढ़ की तरफ आ रहे थे। गांव नौरंगदेसर में हनुमान मंदिर के पास ओवरटेक के प्रयास में बाइक ट्रॉली अनियंत्रित होकर अचानक ट्रक के सामने आ गई।

 तीनों गंभीर घायल उपचाराधीन

ट्रक चालक ने बाइक ट्रॉली को बचाने का प्रयास किया। इसके चलते ट्रक भी अनियंत्रित हो गया तथा बाइक ट्रॉली को चपेट में लेता हुआ पलट गया। सेब की पेटियां सड़क पर बिखर गई। सूचना मिलने पर शेरगढ़ चौकी व टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चार घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। मगर तीन जने ट्रक के तले दबे होने के कारण उनको तत्काल नहीं निकाला जा सका। इसलिए गांव से ही एक्सक्वेटर मशीन मंगवाई गई। मशीन की मदद से पहले ट्रक तले दबे तीन जनों को बाहर निकाला गया। उनको जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। ट्रक में सेब की पेटियां लदी हुई थी जो सड़क पर बिखर गई। इससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने ट्रक व सेब की पेटियों को एक्सक्वेटर मशीन की मदद से हटाकर यातायात सुचारू कराया। साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचित किया।

मेगा हाइवे पर गांव नौरंगदेसर में हादसा

मृतकों की शिनाख्त गुरचरणजीत सिंह (22) पुत्र किशोरसिंह रायसिख, गुरविन्द्र सिंह (23) पुत्र जोगेन्द्रसिंह रायसिख एवं बिन्द्रसिंह (24) पुत्र बलकार सिंह रायसिख के रूप में हुई। वहीं हादसे में रतनसिंह (32) जग्गासिंह रायसिख, गुरमीत सिंह (24) जोगिन्द्रसिंह रायसिख एवं जसविन्द्रसिंह रायसिख (19) पुत्र मनोहर सिंह सभी निवासी नौबहरान शेरसिंहवाला पीएस अमीरखास जिला फिरोजपुर पंजाब घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जबकि बलजिन्द्र सिंह (18) पुत्र मनोहर सिंह रायसिख को मामूली चोटें आई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने जिला अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखे तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। टाउन पुलिस की ओर से ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि बाइक ट्रॉली सवार सातों जने रावतसर में धोक लगाकर वापस फिरोजपुर जा रहे थे। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here