‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने इंस्ट्राग्राम भेजा कुछ खास

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बेटी ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने इंस्ट्राग्राम पर एक नई रील अपलोड की है। रील में दीये जलाते हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि वही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आह्वान पर ‘सुबह-शाम’ घरों मे दीयों का प्रकाश फैलाने को डेरा श्रद्धालु उसी तरह आतुर हो उठे हैं कि मानो दिवाली मनाने जा रहे हों।

पूज्य गुरु जी का एक आह्वान करोड़ों डेरा अनुयायियों के लिए क्या मायने रखता है, यह दुनिया देख और सुन चुकी है।  हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, जम्मू और कश्मीर, पश्चिमी बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, ओड़िशा, कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु और पड़ोसी देश नेपाल में कैसे डेरा श्रद्धालु अपने-अपने घरों में सुबह-शाम दीये जला रहे हैं। वीडियो देखने के लिए इस पर क्लिक करें।

पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि पुरातन समय में हवन सामग्री या घी द्वारा वातावरण शुद्ध किया जाता था। हमारी उस महान संस्कृति को अपनाते हुए, अपने घरों में कम से कम एक या एक साथ 17 तेल के या घी के आप दीये जलाए सुबह-सुबह, शाम को, जितना देर जला सके, ताकि पूरा वातावरण शुद्ध हो सके। इस अवसर पर करोड़ों में बैठी साध-संगत ने हाथ खड़े करके प्रण लिया। पूज्य गुरु जी ने अपने पावन कर कमलों से 9 दीये जला के शुरूआत की। आपको बता दें कि तीन दीपक शाह मस्ताना जी धाम सिरसा में, तीन यूपी दरबार और तीन दीपक शाह सतनाम जी धाम, सिरसा में स्थापित किए जाएँगे और जोत हमेशा प्रज्वलित रहेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here