महाराष्ट्र की संगत का यह कार्य बन गया चर्चा का विषय

Chandigarh
Naamcharcha in Bihar: बिहार में मची राम-नाम की धूम

महाराष्ट्र के गड़चिरोली ब्लॉक में 20 अति जरूरतमंद परिवारों को कपड़े वितरित

गड़चिरोली (महाराष्ट्र)। सर्वधर्म-संगम व मानवता की अनूठी मिसाल पेश करने वाले संस्थान ‘डेरा सच्चा सौदा’ के 75वें स्थापना माह की खुशी में डेरा अनुयायी देश-विदेशों में मानवता भलाई के कार्य कर अपने सतगुरु की रहमतों का तहदिल शुकराना करते नजर आ रहे हैं। इसी प्रकरण में महाराष्ट्र के गड़चिरोली की साध-संगत ने डेरा सच्चा सौदा के 75वें स्थापना माह की खुशी में विशेष नामचर्चा का आयोजन कर गुरुयश गाया।

Maharashtra

इसके उपरांत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए गड़चिरोली की साध-संगत द्वारा भीकरमौशी गाँव के 20 अति-जरूरतमंद परिवारों को ओढ़ने-बिछाने के कपड़े वितरित किए गए। सहायता पाकर भीकरमौशी गाँव के इन परिवारों ने पूज्य गुरुजी व साध संगत का तहदिल धन्यवाद किया। वहीं आसपास के लोगों में डेरा सच्चा सौदा की संगत का यह कार्य चर्चा का विषय बन गया, लोग इस कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here