हमसे जुड़े

Follow us

20.7 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home देश Skin Care Tip...

    Skin Care Tips: आंखों के डार्क सर्कल करे झट से दूर, कच्चा आलू है फायदों से भरपूर!

    Skin Care Tips
    Skin Care Tips: आंखों के डार्क सर्कल करे झट से दूर, कच्चा आलू है फायदों से भरपूर!

    Pigmentation Remedies: आलू अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है, ऐसी कोई-कोई सब्जी होगी जिसमें आलू का इस्तेमाल नहीं होता होगा। आलू के परांठे, आलू की सब्जी एवं आलू की तरह-तरह की डिश लोगों को बहुत भाती है। इसी बीच आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि आलू का इस्तेमाल आपके स्वास्थ्य से संबंधी समस्याओं में भी किया जा सकता है। Skin Care Tips:

    जैसे कि स्किन संबंधी समस्याएं। आपको बता दें कि स्किन संबंधी समस्याओं में आलू का बहुत योगदान हो सकता है। सबका पसंदीदा यह आलू आपकी खूबसूरती निखारने का भी काम कर सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपकी आंखों के आसपास जो डार्क सर्कल (काले घेरे) या झुर्रियां टाइप कुछ बन जाती हैं तो उनसे निजात पाने के लिए आलू का इस्तेमाल किया जा सकता है। वो कैसे? आइये जानते हैं:- Skin Care Tips

    Skin Care Tips
    Skin Care Tips: आंखों के डार्क सर्कल करे झट से दूर, कच्चा आलू है फायदों से भरपूर!

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलू वास्तव में बहुत ही गुणकारी होताा है, स्किन संबंधी समस्या के इलाज में इसे प्राकृतिक ब्लीच के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है जोकि कैमिकल्स वाली ब्लीच से ज्यादा गुणकारी एवं फायदेमंद है। वैसे कैमिकल युक्त ब्लीच से तो आपको साइड इफेक्ट हो सकते हैं लेकिन आलू जैसी प्राकृतिक ब्लीच से ऐसा होने के कोई चांस नहीं होते। तो आइये आपको बताते हैं कि आंखों के नीचे जो डार्क सर्कल हो जाते हैं उनसे आलू के प्रयोग से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है और आलू का इस्तेमाल कैसे करना है? सबसे पहले तो आपको बता दें कि आंखों के नीचे जो काले घेरे होते हैं वो किन कारणों से होते हैं।

    • कमजोरी के कारण
    • किसी बीमारी के कारण
    • लंबे समय तक सोने से या पूरी नींद नहीं लेने से
    • मानसिक तनाव के कारण
    • हार्मोन चेंज होने से
    • चाय, कॉफी अधिक पीने से
    • ज्यादा समय तक धूप में रहने से
    • उम्र अधिक होने से

    वैसे आंखों पर डार्क सर्कल आनुवंशिकी की वजह से होते हैं। और भी बता दें कि ज्यादा मोबाइल फोन का यूज, कंप्यूटर, टीवी ज्यादा देखने से आंखों पर ज्यादा जोर पड़ता है। इससे क्या होता है कि आंखों के आसपास रक्त वाहिकाएं बड़ी हो जाती हैं और आंखों के आसपास डार्क सर्कल हो जाते हैं।

    कैसे पा सकते हैं डार्क सर्कल से निजात | Skin Care Tips

    सबसे पहले आपको क्या करना है कि एक आलू लेना है और उसका रस निकालकर आपको एक चम्मच आलू का रस लेना है, साथ ही एक चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद लें। अब ये सारी सामग्री लेकर एक बाउल में लेकर अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को धीरे-धीरे डार्क सर्कल पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें। फिर इस पेस्ट को ठंडे पानी से धो लें। इस नुस्खे को 2-3 दिन प्रयोग में लाएं और फर्क देखें। रिजल्ट साफ देखने को मिलेगा।

    आलू का रस

    वैसे तो आंखों के चारों ओर होने वाले डार्क सर्कल से निजात पाने के लिए आलू रामबाण है। आप कच्चे आलू का रस निकालकर रख लीजिए और रूई को आलू के रस में भिगोकर आंखों के आसपास डार्क सर्कल पर लगाएं। इस तरह से लगाएं कि पूरे डार्क सर्कल ढक जाएं। पूरे एक सप्ताह तक इस प्रयोग को कर लें जोकि बहुत ही असरकारक साबित होगा। आपके डार्क सर्कल खत्म होने शुरू हो जाएंगे और त्वचा साफ सुंदर दिखने लगेगी।

    Benefits Of Boild Rice Water: बालो की समस्या से लेकर त्वचा में चमक लाने के साथ पूरी सेहत सुधार देता है चावल का मांड, जानिये फायदे

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here