10 वर्ष की टीबी मरीज के जल्दी स्वस्थ होने को 5 महीने से कर रहे मदद
धनौरा, महाराष्ट्र (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई अपने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 163 मानवता भलाई कार्यों को करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। गुरूजी के वचन हैं कि सबसे बड़ी नि:स्वार्थ सेवा है मालिक की बनाईं खलकत में जीवों की मदद करना। Maharashtra News

इसी क्रम में महाराष्ट्र के जिला गडचिरोली ब्लॉक धनौरा के 85 मेंबर गणेश इन्सां ने गांव -लेखा (धनौरा)निवासी प्रीती धनराज मडावी उम्र 10 साल टीबी मरीज जोकि ग़रीब परिवार से है को लगातार पिछले 5 महीनों से प्रोटीन किट (गुड़, मुंगफली, तुवर दाल, काला चना, सोयाबीन तेल) देकर उन्हें जल्दी स्वस्थ होने में मदद कर रहे हैं और उन्होंने बताया कि मरीज को पूरे 6महीनों तक ये प्रोटीन किट देंगें जब तक उनकी दवाई चलेगी।
टीबी मरीज प्रोटीन किट प्राप्त कर पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और 85मेंबर गणेश इन्सां जी का धन्यवाद किया और बोली कि आज के समय में जब कोई किसी से भी मतलब नहीं रखता है तो ऐसे समय डेरा अनुयाई अपने पूज्य गुरु जी की शिक्षा से मानवता की सेवा करते रहते हैं धन्य धन्य धन्य हैं आपके गुरू जिन्होंने आपमें ऐसी शिक्षा का जज्बा भरा है। Maharashtra News
Agnipath Scheme : मुख्यमंत्री ने अग्निवीरों के लिए किया ये बड़ा ऐलान!















