कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: युवक ने नाले में गिरे बेसहारा गोवंश को बाहर निकालकर मानवता का परिचय दिया है।मंगलवार को एक बेसहारा गोवंश कस्बे की इमामगेट पुलिस चौकी के निकट स्थित गंदे नाले में गिर गया। गोवंश ने नाले से निकलने का स्वयं काफी प्रयास किये, लेकिन वह सफल नही हो पाया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे अनुज नामक युवक ने एक अन्य युवक के सहयोग से नाले में गिरे गोवंश को बाहर निकाला। युवक अनुज महर्षि कालूबाबा महासभा का सदस्य बताया गया है। लोगो ने युवक के पुनीत कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– होटल मैनेजमेंट का कार्य दिलवाने का झांसा देकर ठगे 65 लाख















