हमसे जुड़े

Follow us

20.2 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान सेना भर्ती 16...

    सेना भर्ती 16 से 27 अगस्त तक

    आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू

    श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिले में महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में 16 से 27 अगस्त तक सेना में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी। भर्ती कार्यक्रम में जिला श्रीगंगानगर, बीकानेर व हनुमानगढ़ के युवा भाग ले सकेंगे। सेना भर्ती अधिकारी एवं कर्नल देवराज पात्रा ने बताया कि आवेदन पत्र आॅनलाईन भरने होंगे। आॅनलाईन आवेदन 1 जून से 31 जुलाई तक जमा किए जा सकते हैं।

    लिखित परीक्षा 29 अक्टूबर को श्रीगंगानगर छावनी में

    पात्र युवा योग्यता, पात्रता देखकर आवेदन कर सकते हैं। श्रीगंगानगर मुख्यालय पर आयोजित होने वाली सेना भर्ती में सोल्जर जीडी, ट्रेडमेन, कलर्क, तकनीकी सोल्जर तथा नर्सिंग सहायक पदों की भर्ती की जाएगी। लिखित परीक्षा 29 अक्टूबर को श्रीगंगानगर छावनी में होगी।

    दलाल/एजेंट के बहकावे में न आए : कर्नल

    कर्नल पात्रा ने युवाओं को सुझाव दिया है कि सेना भर्ती की साईट में योग्यता व पात्रता ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी तरह की योग्यताएं पूर्ण होने पर आवेदन करें। अपनी योग्यता के अनुसार ही आवेदन करें। सेना भर्ती में पूर्णतया पारदर्शिता रहती है। कोई भी युवा किसी दलाल/एजेंट के बहकावे में न आए तथा अपनी योग्यता पर विश्वास रखे।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।