गुरुग्राम (सच कहूँ/ संजय मेहरा)। Gurgaon News: यहां एक ट्रॉली बैग में एक महिला की लाश मिली है। महिला का चेहरा कुचला हुआ है। उसने टॉप व जींस पहन रखा है। महिला की लाश को बैग में बंद करके सडक किनारे फेंका गया था। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि लाश मिलने के मामले में पुलिस जांच कर रही है। Gurugram News
फरीदाबाद रोड स्थित शिव नादर स्कूल के पास वाली सडक पर एक लावारिस ट्रॉली बैग पड़ा था। राहगीरों ने संदिग्ध हालत में काले रंग के ट्रॉली बैग को देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से शिनाख्त करवाई, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी। शव की जांच से पता चला कि महिला अच्छे खानदान की है। उसके सिर में गंभीर चोटें मारकर हत्या की गई है। काफी समय तक पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉच्युर्री में भिजवा दिया है। महिला ने काले रंग जींस और हरे रंग का टॉप पहना हुआ था। Gurugram News
होटल में बिना सूचना के ठहराए विदेशी नागरिक, मामला दर्ज
गुरुग्राम। पुलिस को सूचना दिए बिना ही विदेशी नागरिकों को होटल में ठहराने के आरोप में पुलिस ने होटल के मैनेजर पर एफआईआर दर्ज की है। जांच में पता चला है कि होटल में ठहराए गए पांच विदेशी नागरिक इराक व केन्या मूल के हैं। उनके पास भारत में रहने के लिए वैध कागजात भी नहीं पाए गए। Gurugram News
जानकारी के अनुसार शहर के सेक्टर-52 स्थित एक होटल में विदेशी नागरिकों की पुलिस को सूचना दिए बिना ही ठहराया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल में छापा मारा। इस दौरान होटल में पांच विदेशी नागरिक मिले, जो कि इराक व केन्या के रहने वाले हैं। पुलिस के होटल के मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। मैनेजर ने विदेशियों से बिना कोई वैध कागज या सी-फार्म लिए बिना ही होटल में रहने दिया। यह विदेशी अधिनियम का उल्लंघन है। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– महिला मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 15 ग्राम स्मैक बरामद