2934 लोगों की आईडी लगाकर की 80 करोड़ की धोखाधड़ी
फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। Fatehabad News: आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद ने रतिया के बहुचर्चित करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी के मामले में मुख्य मास्टरमाइंड आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान डॉ. सुखदेव सिंह निवासी सहनाल के रूप में हुई है। Fatehabad News
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि पुलिस ने इस बारे में 16 अप्रैल को सहनाल निवासी अमरीक सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार गांव सहनाल के ही डॉ. सुखदेव सिंह ने अपने पिता के नाम से शीशपाल फ्रंट लाइन कंसल्टेंसी एंड सर्विसेज प्रा. लि. के नाम से कंपनी बना रखी है और एक महीने में लोगों को दोगुना रुपये करने का लालच देकर धोखाधड़ी कर लोगों के पैसे लगवा रहा है। पुलिस को शिकायत मिलते ही तुरंत कार्यवाही करते हुए बीती16 अप्रैल को विभिन्न धाराओं के तहत थाना सदर रतिया में मामला दर्ज किया गया। इस मामले में बीती 5 मई 2025 को आरोपी बलिन्दर कुमार उर्फ बिन्नु व जसवंत सिंह उर्फ शीरा निवासी सहनाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। Fatehabad News
उन्होंने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा की पुलिस टीम ने इस मामले में मुख्य मास्टरमाइंड डॉ. सुखदेव सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने यह कंपनी लोगों को रुपये दोगुने का लालच देकर फ्रॉड किया है और उसने अपनी कंपनी में करीब 2934 लोगों की आईडी लगाकर करीब 80 करोड़ रुपये का फ्रॉड कर रुपये कमाए है। आरोपी एक आईडी लगाने के 5 हजार से 1 लाख रुपये लेता था। आरोपी को कोर्ट मे पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान धोखाधड़ी से कमाए रुपयों के बारे पता किया जाएगा तथाअन्य संलिप्त आरोपियों की भी तलाश की जाएगी। Fatehabad News