गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। Gurugram News: यहां एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग बेटे को पीट-पीटकर गंभीर रूप से इसलिए घायल कर दिया कि बेटे ने उसे पानी नहीं दिया था। मारपीट में लगी चोटों के कारण उसकी की मौत हो गई। मृतक बच्चे की मां द्वारा दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पिता सुमन कुमार सिंह निवासी गांव विष्णुपुर कल्याण जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल निवासी शक्ति नगर, गुरुग्राम को गिरफ्तार कर लिया है। Gurugram News
पुलिस को दी शिकायत में शक्तिनगर में रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि बीती 6 मई को उसके पति को कोई काम नहीं मिला। जिसके बाद वह शराब पीकर घर आया। उसने अपने बेटे सत्यम से पानी मांगा तो सत्यम ने पानी नहीं दिया। आरोपी ने सत्यम के थप्पड़ मार दिए। सत्यम ने थप्पड़ मारने की बात अपनी मम्मी से बताने की कहने पर आरोपी ने सत्यम के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान सत्यम कई बार दीवार से जाकर लगा, जिससे उसके सिर में कई चोटें लगी, इन्ही चोंटों से सत्यम की मृत्यु हो गई। महिला ने बताया कि बच्चे को निजी अस्पताल में ले गए जहां से पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– चमेला कॉलोनी से हेरोइन सहित पंजाब का तस्कर गिरफ्तार