हमसे जुड़े

Follow us

12.8 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी एसडीएम से एडी...

    एसडीएम से एडीएम बने स्वप्निल कुमार यादव का भव्य अभिनंदन

    Kairana
    Kairana एसडीएम से एडीएम बने स्वप्निल कुमार यादव का भव्य अभिनंदन

    कैराना। तहसील प्रशासन द्वारा अपर जिलाधिकारी के पद पर पदोन्नत हुए एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को भव्य विदाई समारोह आयोजित करके भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान पुष्प-मालाएं पहनाकर तथा ढोल-नगाड़ों के साथ में उनका अभिनंदन किया गया। वह कैराना में करीब 22 माह तक उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात रहे है।

    शासन के द्वारा विगत दिनों सेवा में वरिष्ठता के आधार पर प्रदेश के कई पीसीएस अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है। इनमें एसडीएम कैराना के पद पर तैनात डिप्टी कलेक्टर स्वप्निल कुमार यादव का नाम भी शामिल है। वह एडीएम के पद पर पदोन्नत हुए है। शासन ने उन्हें चित्रकूट जनपद में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार को तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में एडीएम के पद पर पदोन्नत हुए स्वप्निल कुमार यादव का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे लोगो ने पुष्प मालाएं पहनाकर एवं बुके भेंट करके उनका स्वागत किया। वहीं, एडीएम बने स्वप्निल कुमार यादव ने एसडीएम के तौर पर कैराना में बिताए गए अपने कार्यकाल के अनुभव को मंच से साझा किया। उन्होंने कहा कि यदि आप पूर्ण निष्ठा एवं निष्पक्षता के साथ में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते है तो लोग निश्चित रूप से आपको अपने ह्रदय में स्थान देंगे।

    स्थानांतरण के बाद भी लोग आपको एक अच्छे अधिकारी के रूप में स्मरण करते रहेंगे। इसलिए पद पर बैठे व्यक्ति को अपने अधिकारों का इस्तेमाल सदैव जनहित के लिए करना चाहिए। कार्यक्रम का कुशल संचालन रजिस्ट्रार-कानूनगों देवानंद ने किया। इस अवसर पर तहसीलदार अर्जुन चौहान, सीओ कैराना श्यामसिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, ईओ कैराना समीर कश्यप, बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ, महासचिव राजकुमार चौहान, पूर्व बार अध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री दामोदर सैनी, राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार, एडवोकेट शक्ति सिंघल, महेंद्र सिंह एडवोकेट, राशिद अली चौहान एडवोकेट, पेशकार प्रदीप कुमार, लेखपाल संघ कैराना की अध्यक्षा पूजा खैवाल, लेखपाल छाया, अनिता तोमर, अनुराग पंवार, मुजक्किर खान, विजित पंवार, अंकित गुलिया आदि मौजूद रहे।

    पत्रकार संगठन कैराना के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने दी शुभकामनाएं

    सोमवार को पत्रकार संगठन कैराना के संरक्षक सुधीर चौधरी एवं अध्यक्ष संदीप इन्सां संगठन के सदस्यों के साथ में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सभागार कक्ष में पहुंचकर एडीएम के पद पर पदोन्नत हुए स्वप्निल कुमार यादव को बुके तथा स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए शुभकामनाएं ज्ञापित की। उन्होंने पदोन्नत एडीएम के उज्ववल भविष्य की भी कामना की। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अंसार सिद्दीकी, डॉ. अरशद चौधरी, सन्नी गर्ग, इरफान चौधरी, दीपक बालान, पुनीत गोयल, आशीष सैनी, सलमान चौधरी, नदीम अली, सुहैब खान आदि मौजूद रहे।