हड्डियां इतनी कमजोर कि न बैठ सकता है, न खड़ा हो सकता; ऑटो चालक पिता के पास नहीं हैं इलाज के पैसे
बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: स्याना कस्बे में रहने वाले 3 वर्ष 10 माह के डुग्गु गौतम को ऑस्टेओगेनेसीसी इम्पेरफेक्ट टाइप-बी नामक दुर्लभ बीमारी है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बीमारी में बच्चे की हड्डियों का विकास नहीं होता। हड्डियां इतनी कमजोर होती हैं कि वह न तो बैठ सकता है और न ही खड़ा हो सकता है। परिजनों को यह सब जानकारी डॉक्टर ने दी है। डुग्गु अपनी बीमारी के कारण स्कूल नहीं जा पाता। फिर भी उसे देश के प्रधानमंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और सावित्री बाई फुले के नाम याद हैं। डुग्गु ने पीएम मोदी से इलाज में मदद की गुहार लगाई है। Bulandshahr News
डुग्गु के पिता आकाश गौतम किराए का ऑटो रिक्शा चलाते हैं। वह रोजाना 500-600 रुपये कमाते हैं। बेटे के इलाज के लिए वह पहले से ही कर्जदार हो चुके हैं। उनका खुद का ऑटो भी बेटे की बीमारी के इलाज में बिक चुका है।माता-पिता दोनों अशिक्षित हैं। इस कारण उन्हें डुग्गु की बीमारी और इलाज के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती। कुछ लोगों ने बताया है कि इलाज संभव है, लेकिन खर्च करोड़ों में आएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के एक कमरे के मकान में रहने वाले ऑटो चालक के लिए इतना खर्च उठाना संभव नहीं है।
हड्डियां कमजोर होने से न बैठ पाता है न चल पाता, फिर भी रखता है सामान्य ज्ञान
ऑस्टेओगेनेसीसी इम्पेरफेक्ट टाइप-बी नामक दुर्लभ बीमारी से डुग्गू ग्रस्त हैं। परिजनों ने बताया कि इस बीमारी का इलाज कराया जा रहा है। के पास ज्ञान का भंडार है। डुग्गू की हड्डियां इतनी कमजोर हैं कि वह न तो बैठ सकता है और न ही खड़ा हो सकता है। अपनी इस स्थिति के कारण वह स्कूल भी नहीं जा पाता। लेकिन इन सब परिस्थितियों के बावजूद डुग्गू का सामान्य ज्ञान उसकी उम्र के अन्य बच्चों से कहीं बेहतर है। Bulandshahr News
उसे भारत के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पता हैं। वह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और सावित्री बाई फुले जैसी महान हस्तियों के बारे में भी जानता है।डुग्गू को बाबा साहेब अंबेडकर के जन्म की तारीख और उनके द्वारा संविधान लेखन का ज्ञान है। वह देश-विदेश के मंत्रियों के नाम भी जानता है। बिना स्कूली शिक्षा के इतना ज्ञान रखने वाला यह बच्चा अपनी बीमारी के बावजूद सीखने की ललक रखता है।
यह भी पढ़ें:– मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार