हमसे जुड़े

Follow us

9 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home कैथल कैथल में नशे ...

    कैथल में नशे की खेप पकड़ी, 8 लाख रुपए कीमत की 31.730 किलोग्राम गांजा फूल पत्ती सहित 2 नशा तस्कर काबू

    Kaithal News
    Kaithal News: कैथल में नशे की खेप पकड़ी, 8 लाख रुपए कीमत की 31.730 किलोग्राम गांजा फूल पत्ती सहित 2 नशा तस्कर काबू

    जून माह में 16 मामलो में 24 आरोपियों को काबू करके भारी मात्रा में नशीला पदार्थ किया गया बरामद

    कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा थाना पूंडरी क्षेत्र से दो नशा तस्करों को 31 किलो 730 ग्राम गांजा फूल पत्ती सहित काबू कर लिया गया। बरामद किए गए नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपए आंकी जा रही है। मात्रा में लाखों रुपए मूल्य का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।

    प्रेस वार्ता दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि टीम को जानकारी मिली कि गांव नांगली सिरोही जिला महेंद्रगढ़ निवासी भूपेंद्र सिंह व अमित वरना गाड़ी में पिलनी रोड़ ब्रह्मानंद आश्रम के पास किसी को नशीला पदार्थ गांजा फुल पत्ती देने के लिए आएंगे। पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए ब्रह्मानंद आश्रम पूंडरी के पास निगरानी शुरु की गई। Kaithal News

    कुछ देर बाद वहां आई वरना गाड़ी से दो व्यक्ति नीचे उतर कर खड़े हो गए। दोनों व्यक्तियों को टीम द्वारा काबू कर लिया गया। जिनकी पहचान भूपेंद्र व अमित उपरोक्त के रूप में हुई। तलाशी दौरान आरोपियों के कब्जे में गाड़ी की डिग्गी में रखे एक प्लास्टिक कट्टे से 6 पैकटो में से 31 किलो 730 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके गिरफ्तार करके नशा तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी का भी जब्त कर लिया गया।

    यह भी पढ़ें:– बुलन्दशहर: 4 साल के डुग्गु को दुर्लभ बीमारी