विद्युत कट लगाने से नाराज ग्रामीणों का जीएसएस में हंगामा
हनुमानगढ़। टिब्बी थाना क्षेत्र के गांव सिलवाला खुर्द में स्थित जीएसएस में रात्रि को घुसे ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने कर्मचारियों पर सप्लाई बंद करने का आरोप लगाते हुए उनके साथ हाथापाई, मारपीट और गाली-गलौज की। सभी फीडरों की विद्युत सप्लाई बंद कर दी। सूचना पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश कर शांति बहाल की। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में सात नामजद व 15-20 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार सिलवाला खुर्द स्थित जोधपुर विद्युत विभाग के जीएसएस पर तैनात टेक्नीशियन धर्मवीर (32) पुत्र जसवंत सिंह निवासी चक 4-5 आरडब्ल्यूबी रोही मसीतांवाली हैड पीएस तलवाड़ा झील ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उपखंड टिब्बी के अंतर्गत 33/11 केवी जीएसएस सिलवाला खुर्द में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की ओर से 27 जुलाई की रात्रि 9.30 बजे 11-12 एसएलडब्ल्यू में ट्रांसफार्मर से तार हटने के कारण शटडाउन दिया गया था।
तीन घंटे तक जबरदस्ती बंद रखी विद्युत सप्लाई
इसके उपरांत रात्रि करीब 9.50 बजे संदीप गोदारा पुत्र बलवंत सिंह जाट निवासी वार्ड आठ, 11-12 एसएलडब्ल्यू, संजय जांगू पुत्र जगराज जांगू जाट निवासी वार्ड सात, 11-12 एसएलडब्ल्यू, गुरमुख पुत्र बंशीलाल मेघवाल निवासी वार्ड चार, 11-12 एसएलडब्ल्यू, अनिल पुत्र बंशीलाल मेघवाल निवासी वार्ड चार, 11-12 एसएलडब्ल्यू, नरेश पुत्र भूप नायक निवासी 11-12 एसएलडब्ल्यू, बाजासिंह पुत्र गुरमेल सिंह मजहबी निवासी 11-12 एसएलडब्ल्यू, खुशहाब पुत्र जोगेन्द्र सिंह रायसिख निवासी 11-12 एसएलडब्ल्यू एवं 15-20 अन्य व्यक्ति जीएसएस में पहुंचे और मौके पर तैनात कर्मचारी सुधीर के साथ अभद्र व्यवहार तथा गाली-गलौज करते हुए मारपीट व हाथापाई की।
जीएसएस से निकलने वाले सभी फीडरों की विद्युत सप्लाई बंद करवा दी। उसके पश्चात जब वह मौके पर पहुंचा तो उनके साथ संजय जांगू पुत्र जगराज जांगू निवासी वार्ड सात, 11-12 एसएलडब्ल्यू ने मारपीट-हाथापाई तथा गाली-गलौज की। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा तथा मारपीट एवं हाथापाई को रोका गया एवं मौके पर शांति बहाल की गई। टेक्नीशियन धर्मवीर के अनुसार इन व्यक्तियों ने कर्मचारियों पर सप्लाई बंद करने का आरोप लगाकर मारपीट एवं हाथापाई की जबकि उस समय सप्लाई फॉल्ट सही करने के लिए नियमानुसार शटडाउन दिया गया था।
उसके उपरांत भी इन व्यक्तियों की ओर से मारपीट एवं हाथापाई करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाई गई तथा अन्य सभी फीडरों की विद्युत सप्लाई भी बंद करवा दी गई। इन व्यक्तियों की ओर से करीब तीन घंटे विद्युत सप्लाई जबरदस्ती बंद रखी गई, इससे आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई शिवनारायण के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
National Education Policy: ‘रूचिनुसार शैक्षणिक विकल्प चुनने का अवसर प्रदान करती है राष्ट्रीय श…