कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Free Medical Camp: खादर क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान में डॉक्टर अज़ीम हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रोगियों को निःशुल्क जांच करके दवाइयां वितरित की गईं। Kairana News
शनिवार को क्षेत्र के गांव इस्सापुर खुरगान में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर अज़ीम अनवर के नेतृत्व में विभिन्न रोगों से ग्रस्त रोगियों की निःशुल्क जांच की गई। इस दौरान काला पीलिया, हीमोग्लोबिन, प्लेटलेट्स, बुखार आदि बीमारियों की जांच की गई। जाँच उपरांत सभी रोगियों को रिपोर्ट्स के आधार पर दवाइयां भी वितरित की गई। इस अवसर पर डॉक्टर ज़ीशान, शालू, सलमान, अन्नू,ताज़ीम, अरशद आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– कांधला–घसौली मार्ग पर अवैध अतिक्रमण के विरोध में प्रदर्शन