रामजीलाल सुमन बोले – भू माफियाओं की नजर है इस पर
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि शिकोहाबाद के भगवंतवाला बाग में कब्रिस्तान है। इस संबंध में बाद संख्या 11/2025 फरियाद आदि बनाम मेहराज अली न्यायालय में विचाराधीन है। तहसील प्रशासन ने तथ्यों पर विचार न कर तथा भावनात्मक प्रकरण की गंभीरता को न समझ कर अव्यावहारिक आचरण कर रहा है।
न्यायालय द्वारा नियुक्त कोर्ट अमीन द्वारा मय नक्शे के 30 अक्टूबर 2024 में स्थल परीक्षण कर रिपोर्ट में कहा था कि दोनों ही गाटा में वर्तमान में 40 से 50 कब्रें है। मेहराज अली द्वारा प्रस्तुत अपंजीकृत नोटरी वसीयत प्रथम दृष्टिया संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन भूमाफिया के साथ मिलकर कब्रिस्तान की जमीन को कब्जा कराने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, क्योंकि कब्रिस्तान से मुस्लिम समाज सीधे तौर से जुड़ा हुआ है तथा यह उनकी भावनाओं से जुड़ा हुआ मसला है। Firozabad News
राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण की बात है कि तहसीलदार द्वारा विवादित नॉन जेड ए भूमि का अमलदरामद कर दिया गया है। निर्णय में वसीयत को पंजीकृत दर्शाया गया है तथा विवादित भूमि को वसीयतग्रहीता मेहराज आदि के कब्जे में दर्शाया गया है। वहीं मेहराज अली के चचेरे भाई मेजाद अली ने शपथ पत्र देकर यह घोषित किया है कि भूमि स्वामी उनकी बुआ नहीं थी। वार्ता के दौरान पूर्व विधायक अजीम भाई, पूर्व पालिकाध्यक्ष पति अब्दुल वाहिद, पूर्व विधायक रमेश चंद्र चंचल, पूर्व जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव, वीरी सिंह प्रधान, सपा नगर अध्यक्ष सुनील कुमार सीटू, सिकंदर, नौशे अली मौजूद थे। Firozabad News
दूसरा पक्ष बोला-जमीन लेने की कोशिश हुई तो वो धर्म परिवर्तन के साथ आत्महत्या को होंगे मजबूर
शिकोहाबाद। Shikohabad News: कब्रिस्तान प्रकरण में दूसरे पक्ष के मेहराज अली तथा अन्य लोगों ने राज्यसभा सांसद द्वारा जिस होटल में वार्ता की जा रही थी, उस होटल के बाहर पहुंचकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान महिलाएं हाथों में पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। मेहराज अली ने कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नही मिला तो वह अपने परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगा या फिर धर्म परिवर्तन को बाध्य होगा। इस दौरान मेहराज, नारूफ अली, रिहान, फौजिया, शाहनाज बेगम, गुल्लो बेगम, रंजो समेत दर्जनों मुस्लिम समाज की महिलाएं, पुरुष मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:– सेल्समैन पर कम पेट्रोल देने का आरोप, हंगामा