बख्शे नही जाएंगे नशे के सौदागर: समयपाल अत्री

Kairana News
Kairana News: बख्शे नही जाएंगे नशे के सौदागर:समयपाल अत्री

ऑपरेशन सवेरा के तहत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने गांव गोगवान में ग्रामीणों के साथ स्थापित किया संवाद

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने गांव गोगवान के ग्रामीणों के साथ में बैठक आहूत की। उन्होंने समाज को नशामुक्त बनाए जाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन सवेरा को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही, चेतावनी दी है कि नशे की तस्करी करके समाज को खोखला करने वाले व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। Kairana News

शनिवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री गांव गोगवान में पहुंचे। जहां पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ में बैठक आहूत की। उन्होंने ग्रामीणों के साथ में संवाद स्थापित करते हुए कानून-व्यवस्था एवं नशा तस्करी को लेकर गहन चर्चा की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मादक पदार्थों, नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सवेरा: नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर’ चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य समाज को नशे की गिरफ्त से मुक्त कराना है। उन्होंने कहा कि समाज में अवैध रूप से नशे की बिक्री करने वालो का सामाजिक स्तर पर भी बहिष्कार होना चाहिए। Kairana News

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि नशे का दानव समाज की जड़ों को खोखला करने का कार्य कर रहा है। युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसकर अपने आपको बर्बाद कर रही है। ऐसे में समाज को एकजुट होकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने स्वार्थसिद्धि के लिए नशे का कारोबार करने वाले सौदागरों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी। इस तरह के धंधे में लिप्त लोग अपनी आदतों से बाज आये, वरना उन्हें शीघ्र उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। Kairana News