जगनपुर व हिंगोखेड़ी के जंगल में ट्यूबवेलों से हजारों का सामान चोरी

Kairana News
Kairana News: जगनपुर व हिंगोखेड़ी के जंगल में ट्यूबवेलों से हजारों का सामान चोरी

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के गांव जगनपुर व हिंगोखेड़ी के जंगल में आधा दर्जन से अधिक किसानों की ट्यूबवेलों से विद्युत केबिल, कीटनाशक व अन्य सामान चोरी कर लिया। शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के गांव जगनपुर के जंगल में किसान विजयपाल के खेत से चारा काटने वाली मशीन पर रखा विद्युत मोटर व दस मीटर केबिल चोरी कर लिया। इसके अलावा, कण्डेला निवासी किसान राजेन्द्र बैरागी की ट्यूबवेल से करीब 30 हजार रुपये की कीमत की कीटनाशक दवाइयां व विद्युत केबिल, मनोज शर्मा की ट्यूबवेल से 12 हजार रुपये की कीमत का कीटनाशक व विद्युत केबिल, ऋषिपाल, इलमचंद व सोमदत्त की ट्यूबवेल से विद्युत केबिल चोरी कर लिये।

चोरों ने साधु, सुरेश व मदन की ट्यूबवेल पर बने कमरों के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नही हो सके। वहीं, चोरों ने गांव हिंगोखेड़ी के जंगल में स्थित रतिराम व किशनलाल की ट्यूबवेल पर बने कमरे की दीवार में सेंध लगाकर विद्युत केबिल आदि सामान चोरी कर लिया। पीड़ित किसानों ने मामले की सूचना डायल-112 व थाना पुलिस को दी है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– बीनड़ा में परचून की दुकान पर बिक रही थी अवैध शराब, आरोपी दबोचा