Rajasthan Govt Scheme: सड़क हादसे में गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को मिली प्रोत्साहन राशि

Rajasthan News
Rajasthan Govt Scheme: सड़क हादसे में गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को मिली प्रोत्साहन राशि

अब तक 66 भले व्यक्तियों को मिल चुकी है प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र

Rajasthan Govt Scheme: हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना (Mukhyamantri Ayushman Jeevan Rakshak Yojana) के अंतर्गत हनुमानगढ़ जिले में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले 7 गुड सेमेरिटन (भले व्यक्तियों) को 70 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है। यह राशि गुड सेमेरिटन के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा दी गई है। राज्य सरकार की तरफ से गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को प्रशस्ति पत्र के साथ 10 हजार रुपए एवं सामान्य घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहन स्वरुप प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है। इससे पूर्व 54 गुड सेमेरिटन को 3 लाख 75 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जा चुकी है। Rajasthan News

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना का उद्देश्य राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करना है। योजना के तहत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले 7 गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहन स्वरुप 70 हजार रुपए उनके बैंक अकाउंट में जमा करवाए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि घायल को निकटतम राजकीय अथवा निजी अस्पताल में पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने एवं उसकी इच्छानुसार तत्काल अस्पताल से जाने की अनुमति होती है। घायल की मदद करने वाले वाले गुड सेमेरिटन एक से अधिक होने की स्थिति में सभी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि सभी में समान रूप से विभाजित की जाएगी। Rajasthan News

10 हजार प्रोत्साहन राशि आशीष कुमार के बैंक अकाउंट में जमा करवाई गई

उन्होंने बताया कि पीलीबंगा में वार्ड नौ में रहने वाले आशीष कुमार ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसके लिए उन्हें 10 हजार प्रोत्साहन राशि उनके बैंक अकाउंट में जमा करवाई गई। इसी तरह, गांव श्योरानी (नोहर) के रहने वाले मुकेश कुमार, गांव बुधवालिया (रावतसर) के भागीरथ, गांव पूरबसर (रावतसर) के संदीप कुमार, गांव 16 डीडब्ल्यूडी (रावतसर) के सुशील कुमार, रावतसर के वार्ड नौ में रहने वाले जसवंत सिंह एवं रावतसर के वार्ड चार में रहने वाले संजीव कुमार को घायल व्यक्ति की मदद करने एवं उन्हें अस्पताल पहुंचाने पर 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई।

डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 66 गुड सेमेरिटन को प्रशस्ति पत्र 4 लाख 45 हजार रुपए की राशि दी जा चुकी है। इनमें 39 भले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र के साथ 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि एवं 10 भले व्यक्तियों (सह-गुड सेमेरिटन) को प्रशस्ति पत्र के साथ 5000-5000 रुपए प्रोत्साहन राशि एवं एक भले व्यक्ति को पुरानी योजना के तहत प्रशस्ति पत्र के साथ 5000 रुपए एवं 16 भले व्यक्तियों प्रशस्त्रि पत्र दिए गए हैं।

दुर्घटना में घायल नागरिकों की करें मदद | Rajasthan News

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन से अपील की है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति को गोल्डन ओवर में अस्पताल पहुंचाने पर घायल व्यक्ति की जान बचने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है, इसलिए घायल व्यक्ति को जल्द से जल्द अपने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाएं। डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि 108 एम्बूलेंस में कार्यरत कार्मिक, निजी एम्बुलेंस के कर्मचारियों, पीसीआर वैन एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकार्मिकों तथा घायल व्यक्ति के संगे-संबंधियों को इस योजना का लाभ देय नहीं होगा।

Rajasthan Rains: अतिवृष्टि से मक्कासर में बिगड़े हालात, पक्के मकान धंसे, मौत के साये में रहने को मजबू…