दहमान गांव में लगातार बारिश से जलभराव, 300 घर डूबे, 15 परिवार घर छोड़ने को मजबूर

Bhuna News
Bhuna News: दहमान गांव में जलभराव को लेकर विरोध प्रकट करते ग्रामीण

ग्राम पंचायत ने बजट के अभाव में उधारी पर पाइप लेकर शुरू किया राहत कार्य, खेतों में निकाला जाएगा पानी

भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। Bhuna News: दहमान गांव में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण गांव के करीब 300 घरों में बारिश का पानी भर गया है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि 15 परिवार अपने घरों को ताला लगाकर सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर चुके हैं। Bhuna News

दहमान के आत्माराम दहिया, पूर्व सरपंच शेर सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन फूल कुमार दहिया, बलवंत सिंह, अजमेर सिंह, राजवीर पंच, रघुवीर सिंह, रामेश्वर दहिया राकेश कुमार, रणधीर सिंह, माया सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और घरों में घुटनों तक पानी भर चुका है। कई जगहों पर घरों के आंगन और कमरों में भी पानी घुस गया है, जिससे दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हैं। बिजली सप्लाई भी बाधित हो चुकी है। Bhuna News

गांव में जलभराव की समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन इस बार बारिश की तीव्रता और प्रशासन की अनदेखी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। ग्राम पंचायत के पास फिलहाल कोई बजट नहीं है, लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए सरपंच प्रतिनिधि मदनलाल यादव और ग्रामीणों ने मिलकर अपने स्तर पर राहत कार्य शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 2 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाकर बारिश के पानी को अपने ही खेतों में निकालने की योजना बनाई गई है।

क्या कहते हैं बीडीपीओ | Bhuna News

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऋषभ सिंगल ने बताया कि भूना ब्लॉक के दहमान गांव में जल निकासी को लेकर बड़ी समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर निरीक्षण किया जा चुका है। ग्राम पंचायत के पास बजट का अभाव था। इसलिए सरपंच को जल निकासी के विशेष प्रबंध करने की छूट दी गई है, जो भी खर्च होगा वह बाद में पंचायत द्वारा वहन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– यमुनानगर के 43 शिक्षकों को शिक्षक अलंकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया