नरवाना, गुलशन चावला। स्व. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं भूपेंद्र हुडा के राज में कांग्रेस ने बेटियों को कोख में मारने के लाइसेंस दे रखे थे। यह बात केबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बीजेपी कार्यकर्ता प्रवीण मित्तल के निवास पर पत्रकारों से बात चीत करते हुए कही। उन्होंने कहा प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा पर जोर दिया जाता है। बीजेपी नरवाना महिला मंडल अध्य्क्ष अनुराधा मित्तल ने अपने निवास स्थान पर पहुँचने पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी सहित अन्य नेताओं का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
कांग्रेस के अध्य्क्ष व प्रतिपक्ष नेता चुने पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा ही चुनना था तो 11माह की देरी क्यों कि ? उनको बधाई उनकी पारी बढ़िया रहे , हरियाणा के लोगो को नेता प्रतिपक्ष की इंतजार थी । भूपेंद्र हुड्डा ही बनाना था तो कांग्रेस ने 11 महीने की देरी क्यो की । अब बन तो गए लेकिन कांग्रेस वाले असेप्ट ही नही कर रहे, सम्पत सिंह ने तो कह ही दिया भूपेंद्र हुड्डा को क्यों बनाया जो पार्टी की लुटिया डुबाने वाला था। अध्य्क्ष के बारे कैप्टन अजय यादव ने बयान दे दिया की ये अध्य्क्ष कांग्रेसी भी है या नहीं । जिस प्रकार से कांग्रेस में जुतमपजार है वो स्वाभविक है आगे बढ़ेगी। बेदी ने कहा प्रदेश के हित के लिए कांग्रेस के पास न नेता है ,न नीति और न ही नियत । ये तो जुतमपजार करके स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने में लगे हुए है। बार बार जनता इसलिए इन्हें नकार रही है।
बीरेंद्र सिंह के लाड़ो योजना को लड्डू योजना बताए जाने पर कहा कि जिन बहनों को 2100 रुपये देँगे उनके लिए लड्डू योजना ही है । दस साल तक मनमोहनसिंह व हुड्डा का राज था तब बेटियों की कोख में हत्याए होती थी, हर दुकान के बाहर लिखा होता था यहाँ भ्रूण जांच की जाती है,लिंग जांच की जाती है बेटियों को कोख में मारने के लाइसेंस दे रखे थे । अब बेटियों का मान बढ़ाया तो नरेंद्र मोदी की सरकार ने बढ़ाया , बेटियों को शिक्षा व सुरक्षा देने की सोच रखी तो बीजेपी सरकार ने रखी। अपनी बहनों के लिए ज्यादा करना पड़ा तो ओर ज्यादा भी करेगे ।
इस अवसर पर उनके साथ विनय मित्तल,सचिन मित्तल, सुशील शास्त्री,अमित ढाकल,ईश्वर गोयल,डॉ विनोद,हंस राज समैन,बात्ता नरवाना मंडल प्रधान दिनेश गर्ग ,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, राजेन्द्र पाल, पवन बेलरखा,प्रिंस स्टूडियो कृष्ण शर्मा,-रिछपाल शर्मा,सुरेश पप्पू एमसी,विनोद गर्ग, मन्नू छाबड़ा,पार्षद संजय, विशाल मिर्धा,नप चेयरपर्सन मुकेश मिर्धा,अमन गुप्ता ,जगमाल बाल्मीकि, सतीश बाल्मीकि सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।