हमसे जुड़े

Follow us

19.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी गैर-इरादतन हत...

    गैर-इरादतन हत्या के मामले में वांछित एक और आरोपी दबोचा

    Kairana News
    Kairana News: गैर-इरादतन हत्या के मामले में वांछित एक और आरोपी दबोचा

    नशीला पदार्थ देकर महिला का गर्भपात कराने व गैर-इरादतन हत्या के मामले में नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

    कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नशीला पदार्थ देकर महिला का गर्भपात कराने व गैर-इरादतन हत्या के मामले में वांछित एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पकड़े गए आरोपी पर महिला को नशीला पदार्थ देकर गर्भपात कराने का आरोप है। पुलिस मामले में नामजद कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

    विगत 31 जुलाई को दिलशाद निवासी कच्चा कैम्प पूरेवाल कॉलोनी थाना मॉडल टाउन जनपद पानीपत हरियाणा ने कैराना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उसकी गर्भवती बहन शबनम को नशीला पदार्थ देकर गलत तरीके से गर्भपात कराने का आरोप लगाया गया था। बाद में उसकी बहन की इंफेक्शन फैलने से मौत हो गई थी। एसपी शामली ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को घटना में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। Kairana News

    इसी क्रम में शुक्रवार को एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार महिलाओं से सम्बंधित अपराधों में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने महिला का गर्भपात कराने व गैर-इरादतन हत्या के मामले में वांछित आरोपी आकाश निवासी मोहल्ला डाडोला रोड कस्बा बापौली जनपद पानीपत (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया है। वहीं, प्रकरण की विवेचना कर रहे अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।

    यह भी पढ़ें:– समाज के विकास में सक्रिय भागीदार बने महिलाएं: मनीषा सैनी