सूलर घराट में 1.37 करोड़ की लागत से जल आपूर्ति परियोजना शुरु
- 225 मीटर गहरे ट्यूबवेल, 75 हजार लीटर की टंकी और 480 घरों को मिलेंगे जल कनेक्शन
दिड़बा मंडी (सच कहूँ/प्रवीण गर्ग)। Dirba Mandi: सूलर घराट में पीने के पानी की समस्या के स्थायी समाधान हेतु पंजाब सरकार द्वारा 1 करोड़ 37 लाख 51 हजार की लागत से जल आपूर्ति परियोजना का शुभारंभ किया गया। कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस परियोजना का उद्घाटन करते हुए बताया कि इसके अंतर्गत 225 मीटर गहरा ट्यूबवेल, 75 हजार लीटर की क्षमता वाली पानी की टंकी, 6,533 मीटर लंबी पाइपलाइन और 480 घरों को जल कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।
उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए मंत्री चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही। उन्होंने बताया कि इस जल परियोजना की मांग सूलर घराट के निवासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है। मंत्री ने लोगों से अपील की कि वे निर्माण कार्यों की स्वयं निगरानी करें और यदि कहीं कोई कमी दिखाई दे, तो तुरंत प्रशासन के ध्यान में लाएं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दिड़बा हलके को एक आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए दिन-रात कार्य किया जा रहा है। हलके में कई परियोजनाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं और शेष कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री के ओ.एस.डी. तपिंदर सिंह सोही, मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरविंदर सिंह छाजली, संगरूर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन प्रीतम सिंह पीतू, एस.डी.एम. दिड़बा राजेश कुमार, जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के एक्सईएन हनी गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में सूलर घराट निवासी उपस्थित रहे। Dirba News
यह भी पढ़ें:– वारंटी दो सगे भाई गिरफ्तार, जेल रवाना