एक लाख का ईनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश नफीस कांधला मुठभेड़ में ढेर

Kairana Encounter
Kairana Encounter एक लाख का ईनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश नफीस कांधला मुठभेड़ में ढेर

कैराना(संदीप इन्सां)। एक लाख रुपये का ईनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश नफीस कांधला शुक्रवार रात्रि पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान ढेर हो गया। एनकाउंटर के दौरान कांधला एसएचओ सतीश कुमार की बुलेटप्रूफ जैकेट में बदमाशों की गोली लगी है, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। मृतक बदमाश के खिलाफ हत्या, लूट व जानलेवा हमले के 34 मुकदमें दर्ज है, जिनमें से तीन मुकदमों में वह वांछित चल रहा था। बदमाश के कब्जे से .32 बोर का एक पिस्टल, पांच जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा बाइक बरामद हुई है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश की तलाश कर रही है।

शुक्रवार रात्रि कांधला पुलिस अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने भभीसा चौकी क्षेत्र में एक पैशन-प्रो बाइक पर सवार दो संदिग्ध लोगो को रुकने का इशारा किया, जिस पर बाइक सवार दोनों लोग पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार होने लगे। आसपास के थाना प्रभारियों को भी मामले की सूचना देकर अलर्ट कर दिया गया। इस पर कैराना एसएचओ समयपाल अत्री व कांधला एसएचओ सतीश कुमार ने पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। इसी बीच बाइक सवार दोनों बदमाशों की पुलिस टीम से मुठभेड़ हो गई। स्वयं को घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग कर दी, जिसमें से एक गोली कांधला एसएचओ सतीश कुमार की बुलेटप्रूफ जैकेट में आकर लगी और वह बाल-बाल बच गए।

आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया, जबकि बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाश की पहचान कांधला कस्बे के मोहल्ला खैल निवासी नफीस पुत्र मूदा के रूप में हुई। बाद में एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह, सीओ कैराना श्यामसिंह व सीओ सदर अमरदीप मौर्य भी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी हासिल की। जनपद इंचार्ज संदीप कालखंडे के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मुठभेड़ से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए। वहीं, एसपी शामली ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हिस्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ हत्या, लूट व जानलेवा हमले के 34 मुकदमें दर्ज थे, जिनमें से तीन मुकदमों में वह वांछित चल रहा था। मृतक बदमाश के कब्जे से .32 बोर का एक पिस्टल, एक खोखा व पांच जिंदा कारतूस तथा पैशन-प्रो बाइक बरामद हुई है। बदमाश के फरार साथी की तलाश की जा रही है।