हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi News: हांसी का ऐतिहासिक शहीद चौक, जिसे लोग हिसार चूंगी चौक के नाम से भी पहचानते हैं, इन दिनों बदहाली का शिकार हो चुका है। सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे, चारों ओर उड़ती धूल और जमा पानी ने इस स्थान की पहचान ही बदल दी है। यहां स्थापित शहीद निशांत मलिक सहित अन्य महापुरुषों की प्रतिमाएं मोटी धूल से ढकी हुई हैं, जो बताती हैं कि शहीदों के सम्मान के इस स्थल की देखभाल कितनी उपेक्षित है।
स्कूल के विद्यार्थियों पर धूल का खतरा | Hansi News
चौक से सटा सीनियर सेकेंडरी स्कूल है, जहां रोजाना सैकड़ों बच्चे आते-जाते हैं। लगातार उड़ती धूल ने आसपास के छात्रों और शिक्षकों के स्वास्थ्य को जोखिम में डाल दिया है। अभिभावकों का कहना है कि यदि समय रहते सफाई और सड़क मरम्मत नहीं हुई तो बच्चों की सेहत प्रभावित हो सकती है।
भारी वाहनों के डायवर्ट रूट से और बिगड़ी हालत
खानक की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का रूट इसी मार्ग से डायवर्ट होने के कारण चौक पर दिनभर ट्रकों की आवाजाही बनी रहती है। लगातार भारी दबाव से सड़क उखड़ गई है और कई जगहों पर खतरनाक गड्ढे बन चुके हैं, जिनसे वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को जानलेवा खतरा बना हुआ है।
लीक पाइपलाइन से पानी भराव- यात्रियों के लिए बना परेशानी का कारण
वाटर सप्लाई लाइन में लीकेज के चलते चौक पर पानी इकट्ठा हो जाता है। बस क्यू शेल्टर के सामने जमा पानी और कीचड़ से यात्रियों को बस तक पहुंचना तक मुश्किल हो जाता है। कई लोग फिसलकर गिरने की घटनाओं का भी जिक्र कर रहे हैं Hansi News
अधिकारी रोज गुजरते हैं, क्या नजर नहीं पड़ती
नागरिकों ने बताया कि इस मार्ग से प्रशासनिक अधिकारियों का प्रतिदिन आवागमन रहता है, फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इससे नगर परिषद और प्रशासन की लापरवाही साफ झलकती है।
यह भी पढ़ें:– India-Afghanistan: जानें क्या है अफगानिस्तान का महाभारत के साथ रिश्ता, कैसे गंधार बना कंधार