कैथल जिले के 14 युवक फिर हुए अमेरिका से डिपोर्ट, डंकी रूट से पहुंचे थे अमेरिका

Kaithal News
Kaithal News: कैथल जिले के 14 युवक फिर हुए अमेरिका से डिपोर्ट, डंकी रूट से पहुंचे थे अमेरिका

फरवरी में भी 18 आए थे वापिस

कैथल (सच कहूॅं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिले के 14 युवकों को अमेरिका की सरकार ने डिपोर्ट कर दिया। यह सभी युवक ‘डंकी रूट’ के माध्यम से अमेरिका पहुंचे थे। इनमें से कुछ युवक कई-कई साल से अमेरिका में रह रहे थे, जबकि कुछ कुछ महीने पहले ही वहां गए थे। फिलहाल पुलिस सभी युवाओं को कैथल की पुलिस लाइन में ले आई।

सभी युवाओं की उम्र 25 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। इन युवाओं में से कोई तो जमीन बेचकर गया था तो कोई रिश्तेदारों से कर्ज लेकर अमेरिका पहुंचा था। रविवार सुबह कैथल पुलिस टीम ने इन सभी युवाओं को दिल्ली एयरपोर्ट से रिसीव किया और उन्हें कैथल पुलिस लाइन लाया गया। यहां डीएसपी ललित यादव के नेतृत्व में सभी युवकों की बाकायदा पूछताछ और दस्तावेजों की जांच की गई।

एक युवक का मिला क्रिमिनल रिकॉर्ड | Kaithal News

पूछताछ के दौरान तारागढ़ निवासी नरेश कुमार का क्रिमिनल रिकॉर्ड सामने आने पर उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के अनुसार नरेश कुमार चैक बाउंस व एक्साइज एक्ट से संबंधित मामले में भगोड़ा चल रहा था। बाकी अन्य युवकों का कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया, जिन्हें पूछताछ के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। इनमें से कई युवक 5 से 7 साल तक अमेरिका में रह रहे थे, वहीं कुछ युवक हाल ही में गए थे और पकड़े जाने के बाद से जेल में बंद थे। बताया गया कि इन युवकों को दिल्ली लाने तक हाथ और पैरों में बेड़ियां लगाई गई थीं।

ये युवक किए गए डिपोर्ट

डिपोर्ट किए गए युवकों में तारागढ़ निवासी नरेश कुमार, पीडल निवासी कर्ण, अग्रसेन कॉलोनी निवासी मुकेश, कैथल निवासी ऋतिक, जडोला निवासी सुखबीर सिंह, हाबड़ी निवासी अमित व दमनप्रीत, बुच्ची निवासी अभिषेक, बात्ता निवासी मोहित, पबनावा निवासी अशोक कुमार, सेरधा निवासी आशीष, सिसला निवासी प्रभात तथा ढांड निवासी सतनाम सिंह शामिल हैं। Kaithal News

अभी तक किसी ने एजेंट के खिलाफ शिकायत नहीं की

डीएसपी ललित यादव ने बताया कि सभी युवक डंकी रूट के माध्यम से अमेरिका में घुसे थे, जिसे अमेरिका की सरकार ने अवैध मानते हुए उन्हें वापस भेज दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी युवक ने उन एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, जिन्होंने उन्हें गलत तरीके से विदेश भेजा था। यदि कोई शिकायत करता है तो पुलिस उसी अनुसार कार्रवाई करेगी। युवाओं ने कहा कि वे पहले परिवार से बातचीत करेंगे और उसके बाद ही आगे का निर्णय लेंगे।

यह भी पढ़ें:– New Traffic Rule: वाहन चालकों के लिए नए सख्त नियम लागू – ओवरस्पीडिंग पर होगी बड़ी कार्रवाई, लाइसेंस रद्द और वाहन जब्त तक की सजा संभव