छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Haryana Roadways Bus Accident: लेदी बिलासपुर सड़क मार्ग पर खानूवाला के पास एक कार रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया और कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस में बैठी तीन सवारियों को ही गंभीर चोटें आई हैं। राहगिरो की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उनका प्राथमिक उपचार देकर ट्रामा सेंटर यमुनानगर रेफर कर दिया।
हरियाणा रोडवेज बस कंडक्टर राजिश खान ने जानकारी देते हुए बताया कि छछरौली में सोम नदी के पुल की मरम्मत कार्य के लिए नेशनल हाईवे बंद किया हुआ है। जिसकी वजह से लेदी डारपुर साइड आने वाली बसें बिलासपुर होकर आ रही है। यह डारपुर जाने वाली बस है जो की बिलासपुर से लेदी की तरफ आ रही थी। खानूवाला गांव के पास सामने से एक तेज रफ्तार कार आई और वह बस से टकरा गई। टक्कर लगते ही बहुत तेज धमाका हुआ। जिसकी वजह से बस में बैठी तीन सवारियों को चोटें आई और तुरंत बस से नीचे उतर कर देखा तो कार चालक भी बुरी तरह से घायल हो रहा था।
सभी घायलों को राहगिरों की मदद से लेदी के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां पर उनको प्राथमिक उपचार दिया गया। बस में सवार हादसे में घायल सोनिया शर्मा ने बताया कि वह यमुनानगर की रहने वाली है और अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कोट गांव में जा रही थी। सोनिया शर्मा ने बताया कि इस हादसे में उनको नाक के पास चोट लगी है और उनके साथ माता जी को सिर में चोट लगी है। एक अन्य सदस्य को भी हल्की खरोचे आई है। सोनीया शर्मा ने बताया कि वह बस में बैठी सामने देख रही थी कार तेज रफ्तार से थी जो चालक से कंट्रोल नहीं हुई और बस से टकरा गई। Chhachhrauli News
घायल कार चालक के पिता कलेसर निवासी सुक्कड ने बताया कि उसका लड़का बिलासपुर में कार रिपेयर का कार्य करता है और यह गांव के ही एक व्यक्ति की कार है। जिसको वह सर्विस करने के लिए बिलासपुर लेकर जा रहा था और खानूवाला गांव के पास हादसा हो गया। इससे पहले 4 महीने पहले इसके छोटे भाई की भी एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। उसने बताया कि परिवार पर पहले ही दुखो का पहाड़ टूटा हुआ है और अब इस हादसे ने परिवार को बुरी तरह से झंकझोर दिया है।
यह भी पढ़ें:– DDU-GKY: ये खबर उत्तराखंड के नौजवानों के लिए, सरकार देने जा रही ये नौकरी















