“हरियाणा की जलेबी की मिठास ने बिहार की जीत को बना दिया खास”

Yamunanagar News
“हरियाणा की जलेबी की मिठास ने बिहार की जीत को बना दिया खास”

प्रताप नगर, (सच कहूं/राजेंद्र कुमार)। बिहार चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद आज देर शाम हरियाणा की कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी यमुनानगर की मेयर सुमन बहमनी के निवास पर पहुंचे। इस दौरान मेयर सुमन बहमनी, जिला अध्यक्ष राजेश सपरा , यमुनानगर मार्किट कमेटी के चेयरमैन राकेश त्यागी,सभी निगम पार्षदों सहित भाजपा नेताओं ने साथ बैठकर जीत की खुशी साझा की और हरियाणा की पारंपरिक जलेबी के साथ विजय का जश्न मनाया। मिठास और उत्साह से भरे इस मिलन ने जीत के जश्न को और यादगार बना दिया। Yamunanagar News