इन रक्तवीरों ने जरूरतमंद जिंदगियों का सहारा बनकर मनाई अवतार माह की ख़ुशी

Sirsa News
इन रक्तवीरों ने जरूरतमंद जिंदगियों का सहारा बनकर मनाई अवतार माह की ख़ुशी

भलाई की राह पर कदम बढ़ाते युवा: ब्लड बैंक में किया नि:स्वार्थ रक्तदान

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हर खुशी के मौके पर मानवता भलाई के कार्य करना नहीं भुलते। क्योंकि पूज्य गुरू जी के वचन हैं कि अपनी हर खुशी के मौके पर इंसान को कोई न कोई मानवता भलाई का कार्य अवश्य करना चाहिए। Sirsa News

इसी के तहत सच कहूँ से अकाउंट एक्जीक्यूटिव हिमांशु इन्सां ने बेपरवाह सांईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल सरसा के पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया, जिससे किसी जरूरतमंद मरीज की जान बच सकेगी।

इसी खुशी में ही सच कहूँ परिवार के सदस्य आकाश इन्सां ने भी खूनदान किया है। खूनदान करने के बाद इन दोनों ने बताया कि मानवता भलाई का यह कार्य करके उन्हें एक अलग ही खुशी का अहसास हुआ है और उन्हें यह सेवा करने की प्रेरणा पूज्य गुरु जी से ही मिली है। Sirsa News