फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Train News: टाटा नगर से जम्मू तवी को जाने वाली ट्रेन का फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर ठहराव से यात्रियों में खुशी देखी गई। पिछले 6 साल से ट्रेन का यहां ठहराव बंद था , जिसकी मांग की जा रही थी। पिछले दिनों आदेश रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय द्वारा जारी कर दिए गए थे। यह आदेश 23 अक्तूबर को विवेक कुमार सिन्हा (संयुक्त निदेशक, रेलवे बोर्ड) द्वारा उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज, उत्तर रेलवे नई दिल्ली, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर एवं दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधकों को प्रेषित किया गया था।
यह ट्रेन चारों रेल जोनों के क्षेत्र से होकर गुजरती है। बताया गया कि 25 जून को प्रयागराज में आयोजित जोनल रेलवे मीटिंग में शिकोहाबाद एवं फिरोजाबाद स्टेशनों पर कोरोना काल से पूर्व रुकने वाली ट्रेनों के ठहराव को पुनः शुरू किए जाने की मांग प्रमुखता से रखी गई थी। वहीं सपा के राज्य सभा सांसद प्रो रामगोपाल यादव तथा भाजपा के सदर विधायक मनीष असीजा ने भी अपने अपने स्तर से इसको लेकर प्रयास किए गए थे। आज शनिवार को सदर विधायक मनीष असीजा ने भाजपा नेताओं तथा रेलवे के स्थानीय अधिकारियों के फिरोजाबाद स्टेशन पर शाम को पहुंची जम्मू तबी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। Firozabad News
यह भी पढ़ें:–पिता के साथ खड़े आठ साल के बच्चे को कार ने कुचला, मौत















