विकास प्राधिकरण की कार्यवाही से मचा हड़कंप, संचालक व प्राधिकरणकर्मियों से हुई हॉकटॉक
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad Bulldozer Action: शिकोहाबाद में बुधवार को एटा रोड पर तिवरिया चौराहा से दखिनारा की तरफ जाने वाले मार्ग पर केपी कोल्ड के पीछे बनी एक अवैध कॉलोनी पर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर गरजा। फिरोजाबाद – शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बिना नक्शे के बनाई गई अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही के दौरान रोड, बाउंड्रीवॉल तथा बनाए गए एक कमरे को तोड़ने की कार्यवाही की गई। इस दौरान पुलिस टीम भी मौजूद रही। इस दौरान कॉलोनी के संचालकों से प्राधिकरण के अधिकारियों से हॉक टॉक भी हुई, लेकिन कार्यवाही जारी रही। इधर विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से बनी अन्य कॉलोनीयों के संचालको में हड़कंप मच गया।
बुधवार को फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव/सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे के निर्देशन में प्राधिकरण की टीम दोपहर करीब 12 बजे अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही करने को पहुंच गई । टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया तथा बिना पास कराए कॉलोनी बनाकर प्लॉटिंग करने वाले भी पहुंच गए। इन लोगों ने कार्यवाही का विरोध किया, लेकिन कार्यवाही जारी रही। प्राधिकरण के सचिव विनोद कुमार पांडे ने बताया कि शिकोहाबाद में एटा रोड पर रामवीर पुत्र देवसुख, महावीर पुत्र मवासीलाल, संतोष यादव, राजकुमार और नरेंद्र द्वारा विकास प्राधिकरण में बिना नक्शा पास कराए 13 बीघा भूमि में ग्वाला धाम आबादी घोषित नाम से अवैध प्लाटिंग कार्य किया जा रहा था।
विकास प्राधिकरण द्वारा भूमि स्वामी को नोटिस दिए गए, लेकिन उन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त द्वारा अवैध प्लाटिंग को अवैध घोषित करते हुए उसको तोड़ने के आदेश कर दिए गए। इधर विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से आसपास बनी अवैध प्लाटिंग के लोगों में हड़कंप मचा रहा। कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता अकरामुद्दीन उर्फ अकरम, अवर अभियंता प्रदीप कुमार, बेअंत सिंह, राघव कुमार सहित विकास प्राधिकरण का स्टाफ और पुलिस बल मौजूद रहा। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– घरौंडा राइस मिल में प्रवासी की हत्या का मामला; मृतक के छोटे भाई पर हत्या का शक, पुलिस जांच में जुटी















