गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशानुसार जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल यादव के नेतृत्व में एक एड्स जागरूकता रैली का आयोजन शंभू दयाल पीजी कॉलेज के एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स के द्वारा निकली गई।
रैली को जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल यादव ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर शंभू दयाल पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर कमलेश भारद्वाज ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए रैली का नेतृत्व किया।
उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ नेहा गोस्वामी ने सभी को संबोधित करते हुए एचआईवी एवं एड्स के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला टीबी एचआईवी कॉर्डिनेटर श्रीमती निधि त्रिखा ने सहयोगी संस्थाओं के साथ समन्वय किया।
इस अवसर पर एमएमजी अस्पताल के राहुल वर्मा एवं प्रीति शर्मा ने भी सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के पश्चात जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल यादव ने प्रिंसिपल प्रोफेसर कमलेश भारद्वाज को धन्यवाद प्रेषित करते हुए उपस्थित जनसमूह एवं युवाओं को जीवन में संयम के महत्व एवं इस अध्याय रोग के प्रति जागरूकता के महत्व के बारे में बताया। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– असाधारण हिम्मत और पक्के इरादे का दूसरा नाम है भारतीय नौसेना: पीएम















