
बाजारों से अतिक्रमण नहीं हटाया तो चलेगा पीला पंजा: चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी
भिवानी (सच कहूँ न्यूज़)। Bhiwani News: भिवानी के सिटी थाने में पुलिस, नगर परिषद और व्यापारियों की बैठक वीरवार को हुई। जिसमें बाजार में हो रहे अतिक्रमण को लेकर मंथन किया गया। जिसके बाद सभी बाजार में निकले और पैदल ही बाजार में सफर किया। इस दौरान व्यापारियों से अपील की कि वे अतिक्रमण को स्वयं ही हटा लें। जिससे कि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने कहा कि हमारे बाजार की सडकें काफी चौड़ी हैं, लेकिन अतिक्रमण के कारण दिक्कत बनी हुई है। Bhiwani News
स्थिति यह है कि बाजार में बाइक सवार भी नहीं निकल पाता। बल्कि पैदल चलने में भी दिक्कत होती है। आपात स्थिति में एम्बुलेंस और फायरब्रिगेड आदि के आने-जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए पुलिस और नगर परिषद ने व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पहले व्यापारियों से अपील की गई है कि वे अपने आप ही प्रशासन का सहयोग करें और दुकानों के बाहर किया जाने वाला अतिक्रमण न करें। अपने सामान को अपनी दुकानों में ही रखें। उम्मीद है कि व्यापारी इस बात को समझेंगे और अतिक्रमण नहीं करेंगे। अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ में आपराधिक घटनाएं भी हो जाती है। बैठक के दौरान सभी मिलकर सहमति भी बनाई। उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर सामान रखने के अलावा वाहनों की पार्किंग करने से भी भीड़ बढ़ जाती है। इसलिए अपील की गई है कि वाहनों को पीली पट्टी के अंदर ही खड़ा करें, ताकि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो। वहीं बाजार में अनावश्यक भीड़ न बढ़े। इसको लेकर पहले भी 3-4 बार अभियान चलाया गया है और पीली पट्टी लगाकर व्यापारियों से अपील की थी। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– हरियाणा की जेलों में कौशल विकास पहल और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों होंगे शुरू














