जानलेवा हमले व गैंगस्टर के आरोप में जिला कारागार मुजफ्फरनगर में बंद है इनाम उर्फ धुरी
- कुर्क की गई सम्पत्ति में एक आवासीय भवन, आठ दुकानें, 240.28 वर्ग मीटर का प्लाट तथा पत्नी के बैंक खाते में जमा 9.15 लाख रुपये की नकदी शामिल
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: प्रशासन ने मुजफ्फरनगर जिला कारागार में बंद गैंगस्टर के आरोपी इनाम उर्फ धुरी पर शिकंजा कसते हुए उसकी छह करोड़ रुपये की अवैध सम्पत्ति जब्त कर ली है। प्रशासन द्वारा कुर्क की गई सम्पत्ति में गैंगस्टर का आवासीय भवन, आठ दुकानें, 240.28 वर्ग मीटर का प्लाट तथा उसकी पत्नी के बैंक खाते में जमा 9,15,731 रुपये की धनराशि शामिल है। प्रशासन की सख्त कार्यवाही से गैंगस्टर के परिवार में हड़कंप मचा है। इनाम उर्फ धुरी कस्बे के वार्ड संख्या-28 की महिला सभासद का पति है।
एडीजी मेरठ एवं डीआईजी सहारनपुर के निर्देशन में एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के पुलिस-प्रशासन द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु गैंगस्टर के आरोपियों के विरुद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को एएसपी शामली सुमित शुक्ला, एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, तहसीलदार अर्जुन चौहान, सीओ कैराना हेमंत कुमार, कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री व कांधला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार द्वारा भारी पुलिस बल के साथ में एक महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर इनाम उर्फ धुरी निवासी मोहल्ला आलकलां हाल निवासी मोहल्ला आर्यपुरी कस्बा कैराना द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई करीब 06 करोड़ रुपये की सम्पत्ति को कुर्क किया गया। Kairana News
पुलिस के अनुसार, इनाम उर्फ धुरी मुकील काला गैंग का सक्रिय सदस्य है, जिसके विरुद्ध जनपद शामली के अलावा दूसरे जनपदों में भी हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, मारपीट, बलवा, गैंगस्टर एक्ट समेत अनेकों गम्भीर धाराओं में कुल 41 अभियोग पंजीकृत है। इनाम कोतवाली कैराना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। वह वर्तमान में जानलेवा हमला व गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत जिला कारागार मुजफ्फरनगर में बंद है। इनाम ने अपराध से अर्जित धनराशि से भारी मात्रा में चल-अचल सम्पत्ति क्रय कर रखी थी। कांधला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा गैंगस्टर की सम्पत्ति कुर्क किए जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट शामली को रिपोर्ट भेजी गई, जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने कुर्की आदेश पारित कर दिए।
प्रशासन द्वारा कुर्क की गई संपत्ति पर सरकारी प्रोपर्टी होने के संबंध में नोटिस बोर्ड स्थापित कर दिये गए है। वहीं, एसपी नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के अन्य माफियाओं एवं गैंगस्टरों द्वारा अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों का विवरण जुटाया जा रहा है। ऐसी सभी संपत्तियों को नियमानुसार कुर्क कराने की कार्रवाई भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।
गैंगस्टर इनाम उर्फ धुरी की ये सम्पत्ति की गई कुर्क…
गुरुवार को प्रशासन ने मुजफ्फरनगर जेल में निरुद्ध गैंगस्टर के आरोपी इनाम उर्फ धुरी की करीब छह करोड़ रुपये की अवैध सम्पत्ति कुर्क की है, जिसमें उसका मोहल्ला आर्यपुरी में स्थित 158.91 वर्ग मीटर का आवासीय भवन, मोहल्ला आलकलां वार्ड संख्या-11 में 128 वर्ग मीटर में स्थित आठ दुकानें, झाड़खेड़ी रोड पर गुलशन नगर में स्थित 240.28 वर्ग मीटर का प्लाट तथा उसकी पत्नी के एचडीएफसी बैंक खाते में जमा 9,15,731 रुपये शामिल है। प्रशासन द्वारा कुर्क की गई संपत्ति पर सरकारी प्रोपर्टी होने के बोर्ड स्थापित कर दिये गए है।
संपत्ति की रिलीज कराने कोर्ट की शरण में जायेगा गैंगस्टर का परिवार
प्रशासन द्वारा गैंगस्टर के आरोपी इनाम उर्फ धुरी की छह करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। वहीं, इनाम उर्फ धुरी की पत्नी विनी चौधरी ने प्रशासन की कार्यवाही को आधारहीन बताया है। उन्होंने प्रशासन की कार्यवाही को कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। विनी चौधरी ने बताया कि मोहल्ला आर्यपुरी में स्थित आवास को वर्ष-2013 में उसकी माँ ने उन्हें दिलाया था, जिसके बैनामे के दस्तावेज उनके पास उपलब्ध है। जबकि मोहल्ला आलकलां में स्थित आठ दुकानें उनकी दाद इलाही संपत्ति है। उन्होंने अपनी दो दुकानें बेचकर कुछ पैसे दुकानों के निर्माण में खर्च किये थे, जबकि शेष धनराशि कस्बे में स्थित एचडीएफसी बैंक खाते में जमा कर दी थी। विदित रहे कि विनी चौधरी नगर पालिका परिषद कैराना के वार्ड संख्या-28 से निर्वाचित सभासद है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Gurugram: कार की टक्कर से साइकिलिंग कर रहे बिजनेसमैन की दर्दनाक मौत















