जीडीए की आय बढ़ाने को जीडीए उपाध्यक्ष का सख्त निर्देश
- निर्धारित राजस्व लक्ष्य में किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं होगी:वीसी
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(जीडीए) की आय बढ़ाने के उद्देश्य से उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल ने सभी जोन प्रभारियों व नगर नियोजक को लक्ष्य निर्धारित कर उसे शत-प्रतिशत पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने वीरवार को आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट किया कि निर्धारित राजस्व लक्ष्य में किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार नहीं होगी।
उपाध्यक्ष कलाल ने कहा कि जिन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं और जिन्हें जीडीए बोर्ड की स्वीकृति प्राप्त है, उन मार्गों से सटे भू-खण्डों पर भवन निर्माण के इच्छुक लोग प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत करा सकते हैं। उन्होंने इस संदर्भ में जनता से सार्वजनिक अपील की कि यदि कोई व्यक्ति निर्माणाधीन सड़कों के किनारे स्थित प्लॉट पर भवन निर्माण करना चाहता है, तो वह प्राधिकरण से नक्शा अनुमोदन हेतु बेझिझक आवेदन करे। प्राधिकरण पूरी पारदर्शिता के साथ सहयोग प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि इससे जहां विकास कार्य समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ेंगे, वहीं प्राधिकरण की आय में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी। बैठक में वित्त नियंत्रक अशोक कुमार वाजपेयी, प्रभारी मुख्य अभियंता अलोक रंजन, नगर नियोजक अरविन्द कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– कश्मीर एसआईए ने जैश के धमकी वाले पोस्टरों की जांच में दो जगहों पर छापेमारी की















