गुरुग्राम (सच कहूूँ न्यूज)। Gurugram News: स्थानीय पुलिस ने अपराधों व अपराधियों के खिलाफ आॅपरेशन ट्रैकडाउन के बाद आॅपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन चलाया गया। इस दौरान जुआ खेलने तथा नशीला पदार्थ बेचने तथा सेवन करने वाले, कम रोशनी वाले 145 स्थान चिन्हित किए गए। पुलिस ने चार दिन में 21 एफआईआर दर्ज करके 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस बल द्वारा चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर विशेष निगरानी, सघन चेकिंग, प्रभावी एवं खुफिया सूचनाओं पर तत्परता से कार्यवाही की गई।
गुरुग्राम पुलिस की टीमों ने 145 हॉटस्पॉट स्थानों को चिन्हित करके काम्बिंग की गई। इस दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा तीन हिंसक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। एक हिंसक अपराधी की अन्य राज्यों के साथ जानकारी सांझा की गई। अपराधिक पृष्ठभूमि वाले दो आरोपियों को अवैध हथियार सहित काबू किया गया। इस दौरान कुल 82 जरूरतमंद लोगों की भी गुरुग्राम पुलिस द्वारा सहायता की गई। स्थानीय पुलिस द्वारा वर्ष-2025 में अब तक (एक जनवरी 2025 से चार दिसंबर 2025 तक) नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। मादक पदार्थ रखने, बेचने, सप्लाई करने और अवैध उत्पादन करने वाले 437 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 29 विदेशी आरोपी भी शामिल हैं। गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित थाना में 304 केस दर्ज किए गए।
पुलिस द्वारा गुरुग्राम मादक पदार्थ सप्लाई करने तथा फैक्ट्री लगाकर मादक पदार्थो का उत्पादन करने वाले विदेशी गिरोह द्वारा दिल्ली में संचालित फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। वहां से तीन विदेशी महिलाओं को काबू करके उनके कब्जा से मादक पदार्थ तैयार करने में प्रयोग की जाने वाले उपकरण, कच्चा मादक पदार्थ व तैयार मादक पदार्थ बरामद किए थे। फैक्ट्री में मादक पदार्थों का निर्माण कर उन्हें विभिन्न नेटवर्कों के माध्यम से सप्लाई किया जाता था। गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिसका समाज के प्रत्येक वर्ग पर बुरा असर होता है। इसके कारण संगीन अपराध भी तेजी से फैलते है। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– Scholarship: राजकीय स्कूलों से गायब रहने वाले विद्यार्थियों की कटेगी छात्रवृत्ति















