कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने दिखाई हरी झंडी
नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana News: नरवाना शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नगर परिषद ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर कूड़ा उठान अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी है। शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री एवं नरवाना से विधायक कृष्ण कुमार बेदी ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परिसर से करीब 30 कूड़ा-उठान वाहनों को हरी झंडी दिखाकर इस महाअभियान को रवाना किया। कार्यक्रम में डीएमसी सुरेंद्र दून, ईओ रविंद्र कुमार, नगर परिषद चेयरपर्सन मुकेश मिर्धा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
त्री बेदी ने कहा कि नरवाना को स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित शहर बनाना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए सरकार हर स्तर पर कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक पिरथी सिंह नंबरदार, पार्षद प्रतिनिधि विनोद रायका, पार्षद डॉ. संजय, सुरेश पांचाल, मंत्री के निजी सहायक मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी संजय बल्हारा, जसवीर नैन सहित अनेक नगर पार्षद और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
9 करोड़ 81 लाख का टेंडर, 5 वर्षों तक चलेगा अभियान | Narwana News
बेदी ने बताया कि घर-घर से कचरा उठान एवं स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 9 करोड़ 81 लाख रुपए का टेंडर अलॉट किया गया है। यह प्रक्रिया लगातार पांच वर्षों तक चलेगी। शहर के 18 हजार से अधिक परिवारों को इस सेवा से जोड़ा जाएगा। प्रत्येक वाहन पर लगाया गया ट्रिपर कोड घर-घर से कचरा संग्रहण की वास्तविकता सुनिश्चित करेगा और इसी आधार पर ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा। बेदी ने कहा कि जहां-जहां कचरा उठान किया जाएगा, वहीं रीसायक्लेबल सामग्री का पृथकीकरण भी किया जाएगा, ताकि वेस्टेज को उपयोगी बनाकर शहर को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण परिणाम मिल सकें।
जनसहभागिता को बताया सफलता की कुंजी
बेदी ने नरवाना वासियों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि साफ-सुथरा वातावरण न केवल जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है, बल्कि गंदगीजनित बीमारियों को भी दूर रखता है। उन्होंने कहा कि नरवाना को सुंदर और विकसित शहर बनाने का उनका सपना है और इसे पूरा करने के लिए कई नई विकास परियोजनाओं की रुपरेखा तैयार की जा रही है। Narwana News
यह भी पढ़ें:– Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस ने चलाया ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन 41 आरोपी किए गिरफ्तार















