हमसे जुड़े

Follow us

11.1 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home देश एल.एस. रहेजा ...

    एल.एस. रहेजा कॉलेज में “Sociology in Action” फेस्ट का सफल आयोजन — मुंबई की विविध समुदायों की सामाजिक परतों को किया उजागर

    Sociology in Action
    Sociology in Action: एल.एस. रहेजा कॉलेज में “Sociology in Action” फेस्ट का सफल आयोजन — मुंबई की विविध समुदायों की सामाजिक परतों को किया उजागर

    मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। एल.एस. रहेजा कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स (स्वायत्त), समाजशास्त्र विभाग द्वारा 5 दिसम्बर 2025 को “Sociology in Action: Ethnic Groups and Communities” शीर्षक से शैक्षणिक फेस्ट का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज परिसर में ज्ञान, अनुभव और सांस्कृतिक अध्ययन का अनूठा संगम बना।

    इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य डॉ. देबजीत एन. सरकार ने किया। कार्यक्रम का संचालन वाइस प्रिंसिपल एवं हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. साम्या शिंदे के मार्गदर्शन में, तथा संकाय सदस्य सुश्री नुसरत सैयद के सहयोग से किया गया।

    सामाजिक विविधता पर केंद्रित फेस्ट

    इस फेस्ट के दौरान कॉलेज कैंपस को एक जीवंत लर्निंग हब में तब्दील कर दिया गया। छात्रों ने एथनोग्राफिक प्रेजेंटेशन्स और स्वयं क्यूरेट की गई प्रदर्शनी के माध्यम से मुंबई की सामाजिक-सांस्कृतिक पहचान से जुड़ी विभिन्न समुदायों पर अपने फील्डवर्क के निष्कर्ष प्रस्तुत किए।

    इन समुदायों में कोळी, बेने इज़राइल, पारसी, कोंकणी, आघरी, पंजाबी, बोहरी, मालवणी और अन्य मुस्लिम पड़ोसी समाज शामिल थे। प्रदर्शनों में तस्वीरें, कलाकृतियाँ और फील्ड डेटा के ज़रिए प्रवास, पारंपरिक व्यवसाय, धार्मिक प्रथाएँ और बदलती पहचान जैसी विषयवस्तुओं को प्रस्तुत किया गया।

    ‘खाऊ गली’ बनी आकर्षण का केंद्र

    कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा ‘खाऊ गली (Food Lane)’ — एक खाने योग्य प्रदर्शनी, जिसने यह दिखाया कि भोजन कैसे समाजशास्त्रीय दृष्टि से किसी समुदाय की विरासत, संस्कृति और आर्थिक नेटवर्क को प्रतिबिंबित करता है।

    डॉक्यूमेंट्री और इंटरएक्टिव सेशंस

    फेस्ट में सामाजिक संरचनाओं को गहराई से समझने के लिए डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग और इंटरएक्टिव एक्टिविटीज़ भी रखी गईं। छात्रों ने सिद्धांत और अनुभव को जोड़ते हुए समाजशास्त्र को कक्षा से बाहर जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।

    कार्यक्रम ने यह दर्शाया कि विभाग पारंपरिक शिक्षा से आगे बढ़कर विद्यार्थियों में विश्लेषणात्मक दृष्टि और शहरी विविधता का उत्सव मनाने की भावना विकसित कर रहा है।

    सीख और संवेदना का संगम

    दिन का समापन छात्रों, शिक्षकों और आगंतुकों के बीच गहन चर्चा और प्रशंसा के साथ हुआ। प्रतिभागियों ने माना कि इस फेस्ट ने मुंबई की सामाजिक बनावट और उसकी जीवंत विविधता को समझने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान किया।
    बता दें कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ इस फेस्ट में मीडिया पार्टनर है।

    यह भी पढ़ें:– Haryana CET Result: हरियाणा सीईटी का रिजल्ट जारी: क्वालीफाई होने पर भिवानी के अभ्यार्थियों में खुशी की लहर