मानवता की मिसाल: ब्लॉक जींद की साध-संगत ने जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया

Jind News
Jind News: जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करते हुए सेवादार

सतगुरु की प्रेरणा बनी सेवा की राह, बहन प्रमिला ने पिता की याद में बाँटा राशन

जींद (सच कहूँ/राहुल)। Jind News: डेरा सच्चा सौदा की रूहानी परंपराओं और मानवता भलाई के संदेशों पर चलते हुए ब्लॉक संगत पूरा (जींद) की साध-संगत ने भक्ति और श्रद्धा से सराबोर नामचर्चा का आयोजन किया। इस अवसर पर बहन प्रमिला पत्नी विकास ने अपने पिता जी, जिन्होंने 15 नवंबर को चोला छोड़ा था, की पावन स्मृति में विशेष नामचर्चा करवाई। मानवता भलाई को सर्वोपरि मानते हुए बहन प्रमिला ने अपने पिता जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 11 जरूरतमंद परिवारों को माहभर का राशन वितरित किया। सहायता प्राप्त करने वाले परिवारों ने साध-संगत द्वारा किए गए इस सहयोग पर हार्दिक आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर बहन प्रमिला इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें सिखाया है कि मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है। इंसान का सबसे बड़ा कर्म दूसरों के दुख दूर करना है। पिता जी की याद में की गई यह सेवा गुरु जी की प्रेरणाओं और उनके दिखाए मार्ग का ही पालन है। यदि हर व्यक्ति थोड़ी-थोड़ी नेकी अपनी दिनचर्या में शामिल कर ले, तो समाज में कोई भी दुखी या निराश नहीं रहेगा। ब्लॉक संगतपूरा की साध-संगत ने बहन प्रमिला के इस नेकी और सेवा भाव से किए गए कार्य को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे कदम समाज में इंसानियत का उजाला बढ़ाते हैं और दूसरों को भी सेवा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

ब्लॉक जींद की साध-संगत ने 8 जरूरतमंद परिवारों कोे किया राशन वितरित

डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक जींद की साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों को आगे बढ़ाते हुए आठ जरूरतमंद परिवारों को माहभर का राशन वितरित किया। यह सेवा अभियान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रूहानी प्रेरणाओं पर आधारित है, जिनकी सीख है कि मानवता की सेवा ही परम सेवा है। इस सेवा कार्य में शामिल ब्लॉक प्रेमी सेवक धर्मपाल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी ने हमें सिखाया है कि हर पीड़ित और जरूरतमंद का सहारा बनना ही सच्ची भक्ति है। गुरु जी की प्रेरणाएँ ही हमें यह भाव देती हैं कि समाज में कोई भी इंसान भूखा, दुखी या बेसहारा न रहे। मानवता की सेवा हमारा कर्तव्य है। परिवारों ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत और पूज्य गुरु जी के प्रति हृदय से धन्यवाद प्रकट किया। Jind News